हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने जनकपुर में तीन युवकों को लूट लिया

घटना सीसीटीवी में हुई कैद हथियार लहराते तीनों अपराधी बाइक से हुए फरार मानपुर : मानपुर में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया की कानून नाम का कोई डर उनके जेहन में रहा ही नहीं. जनकपुर मुहल्ला स्थित मधुमती आश्रम के गेट के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पटना से आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 4:16 AM

घटना सीसीटीवी में हुई कैद

हथियार लहराते तीनों अपराधी बाइक से हुए फरार
मानपुर : मानपुर में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया की कानून नाम का कोई डर उनके जेहन में रहा ही नहीं. जनकपुर मुहल्ला स्थित मधुमती आश्रम के गेट के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पटना से आये तीन युवकों से हथियार का भय दिखा कर 3700 नकद व मोबाइल लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने यवकों के साथ मारपीट भी की. सूत्रों के अनुसार पटना बेउर थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की कुमार, मुन्नु राज व आदित्य राज मधुमती आश्रम में पैसा दान करने आये थे. तीनों ने एक साथ मधुमती आश्रम को 21 हजार रुपये दान दिये व अाश्रम में कुछ देर विश्राम कर पटना जाने के लिए निकले. तभी बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आये व हथियार का भय दिखा कर तीनों युवकों को रोका.
आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते अपराधियों ने उनके पास से 37 सौ रुपये नकद व दो मोबाइल लूट लिये. पटना के रहे तीनों युवकों ने इसका विरोध भी किया लेकिन अपराधियाें ने हथियार दिखा कर उन्हें भयभीत कर दिया. रुपये व मोबाइल लूटने के बाद अपराधी एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि मधुमती आश्रम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना कैद हो गयी है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version