पुराने रैनबसेरे की हालत खराब नये पर खर्च हो गये 39 लाख रुपये

गया : शहर में 39 लाख रुपये की लागत से 50 बेड का रैन बसेरा बैरागी मोड़ पर बनकर तैयार हो गया है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा व प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने गुरुवार को इसका उद्घाटन भी कर दिया. दो वर्ष पहले 24 लाख रुपये खर्च कर गांधी मैदान के पास तीन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 3:50 AM
गया : शहर में 39 लाख रुपये की लागत से 50 बेड का रैन बसेरा बैरागी मोड़ पर बनकर तैयार हो गया है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा व प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने गुरुवार को इसका उद्घाटन भी कर दिया. दो वर्ष पहले 24 लाख रुपये खर्च कर गांधी मैदान के पास तीन व पंचायती अखाड़ा के पास एक रैन बसेरा बनवाया गया था.
हालांकि चारों रैन बसेरों की बिल्डिंग नयी नहीं बनायी गयी, बल्कि पहले से बने यात्री शेड को ही मरम्मत कर रैन बसेरा बना दिया गया था. इस चारों जगहों पर रैन बसेराें की हालत बदतर है. यहां पहुंचे मंत्री या फिर प्रधान सचिव ने पहले से चल रहे रैन बसेरों की हालत जानने का प्रयास तक नहीं किया. बताया जाता है कि गांधी मैदान व पंचायती अखाड़ा में रैन बसेरे का उद्घाटन दो वर्ष पहले प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने ही किया था.
उस वक्त कहा गया था कि इन रैन बसेरों में ठहरने वालों को 35 रुपये में बेहतर खाना, शुद्ध पेयजल दिया जायेगा. दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी यहां खाना व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. पहले से बने इन रैन बसेरों में दो-दो गार्ड व एक-एक मैनेजर भी बहाल हैं. इसके बाद भी यहां लोग नहीं पहुंच पाते हैं.
प्रचार का रहा अभाव : नगर निगम ने रैन बसेरा बनाकर चलाने की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह को दे दी है. इसके लिए अब तक प्रचार-प्रसार नहीं किया है. हर बार जांच के बाद यह कहा जाता था रैन बसेरे के बारे में जगह-जगह प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. लेकिन, बात बैठकों से आगे नहीं बढ़ सकी. कई बार प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों की स्थिति सुधारने का निर्देश दिया, लेकिन निगम के अधिकारी ने अब तक इस बारे में कभी सोचा तक नहीं.
इतना ही नहीं चारों जगहों पर अब तक किचेन भी नहीं बन सका, आरओ वाटर के लिए लगायी गयी मशीन कई माह से खराब पड़ी है. बैरागी मोड़ पर नये बने 50 बेड के रैन बसेरा में किचेन, टीवी व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पहले से कर दी गयी है. स्टेशन के बगल में रैन बसेरा होने के कारण आशा की जा रही है कि स्टेशन पर रात गुजारने वाले रैन बसेरा में पहुंचना पसंद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version