गया के बेला से आयी थी कॉल, पटना एयरपोर्ट टर्मिनल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

पटना : पटना के एयरपोर्ट टर्मिनल को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल गया के बेला से आयी थी. टॉवर लोकेशन की जांच से यह पता चला है. कॉल शुक्रवार की दोपहर 2.40 बजे पर आया था. जांच में पता चला था कि कॉल मोबाइल नंबर 7903418671 से किया गया था. जब इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 9:14 AM
पटना : पटना के एयरपोर्ट टर्मिनल को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल गया के बेला से आयी थी. टॉवर लोकेशन की जांच से यह पता चला है. कॉल शुक्रवार की दोपहर 2.40 बजे पर आया था. जांच में पता चला था कि कॉल मोबाइल नंबर 7903418671 से किया गया था. जब इसके बाद पुलिस टीम की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया था, उसका सिम कार्ड इन्द्रजीत कुमार के नाम पर है.
अब पुलिस टीम इन्द्रजीत कुमार की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है. दरअसल इस धमकी भरे कॉल ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी से लेकर सीआईएसएफ और पटना पुलिस के होश उड़ा दिये थे. जिसके बाद एयरपोर्ट थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. एसएसपी मनु महाराज ने इस मामले को गंभीरता से लिया. अब तक की जांच कुछ बातें सामने भी आयी हैं.
डायरेक्टर के सरकारी नंबर पर आया था कॉल : धमकी देने वाले ने एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र लाहोरिया के सरकारी नंबर पर फोन किया था. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर कॉल किया किसने था?
इसके पीछे की वजह सिर्फ परेशान करना था या और कोई बात है? फिलहाल जांच के बाद ही पूरी असलियत सामने आयेगी. एसएसपी के अनुसार उनकी टीम धमकी भरे कॉल के हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है. पटना पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने मिल कर टर्मिनल बिल्डिंग सहित पूरे एयरपोर्ट कैंपस को खंगाला था. बम को खोजने के लिए डॉग और बम स्क्वायड की मदद ली गयी थी. लेकिन बम कहीं नहीं मिला था.

Next Article

Exit mobile version