बोधगया अप्राकृतिक यौनाचार मामला : आरोपित भंते को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया
गया : बिहार में बोधगया के चर्चित अप्राकृतिक यौनाचार मामले में अदालत ने आरोपित भंते को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत से पुलिस ने आरोपित भंते को रिमांड पर लेने की गुजारिश की थी. इसमें कोर्ट ने दो दिनों की रिमांड […]
गया : बिहार में बोधगया के चर्चित अप्राकृतिक यौनाचार मामले में अदालत ने आरोपित भंते को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत से पुलिस ने आरोपित भंते को रिमांड पर लेने की गुजारिश की थी. इसमें कोर्ट ने दो दिनों की रिमांड पर भंते संघ प्रिय को पुलिस को ले जाने की अनुमति दी है.
गौरतलब है कि 29 अगस्त को प्रज्ञा ज्योति स्कूल व मेडिटेशन सेंटर के प्रमुख भंते संघ प्रिय पर 15 नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा था. ये सभी बच्चे असम के रहनेवाले थे. वैसे इस स्कूल में 32 बच्चे पढ़ रहे थे. इस घटना के बाद सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को ले गये. सभी बच्चों का कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) सुभाष कुमार की अदालत में धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया था.