11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल काॅलेज में जल्द शुरू होगा रूट कैनाल ट्रीटमेंट

दंत रोग विभाग में विशेषज्ञों की हुई नियुक्ति दांतों से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा हो जाने से कई गरीब परिवारों पर को मिलेगी राहत गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में जल्द ही रूट कैनाल ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जायेगा. दंत रोग विभाग में बतौर प्राध्यापक स्पेशलिस्ट डाॅ समीर जैन की नियुक्ति […]

दंत रोग विभाग में विशेषज्ञों की हुई नियुक्ति

दांतों से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा हो जाने से कई गरीब परिवारों पर को मिलेगी राहत
गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में जल्द ही रूट कैनाल ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जायेगा. दंत रोग विभाग में बतौर प्राध्यापक स्पेशलिस्ट डाॅ समीर जैन की नियुक्ति हुई है. उनके अलावा एक और चिकित्सक की भी नियुक्ति की गयी है. अधीक्षक डाॅ बिजय कृष्ण प्रसाद के मुताबिक, वह कोशिश कर रहे थे कि अस्पताल में रूट कैनाल ट्रीटमेंट व दूसरी सर्जरी शुरू हो सके. अब विशेषज्ञ चिकित्सकों के आ जाने से यह कोशिश पूरी होती दिख रही है. दांतों से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मगध मेडिकल काॅलेज में हो जाने से कई गरीब परिवारों पर को राहत मिलेगी. अस्पताल अधीक्षक बीत कई दिनों से इन सेवाओं को शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने स्त्री रोग विभाग में गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिए काॅल्पोस्कोपी प्रक्रिया शुरू करायी है. गौरतलब है कि प्राइवेट नर्सिंग होम में दांतों की सर्जरी में हजारों रुपये खर्च होते हैं. ऐसे में सरकारी अस्पताल मे इसकी मुफ्त व्यवस्था सभी के लिए राहत की बात होगी.
दंत रोग विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो गयी है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यहां जल्द ही रूट कैनाल ट्रीटमेंट व दांतों से जुड़ी दूसरी सर्जरी शुरू हो सके.
डाॅ बिजय कृष्ण प्रसाद, अधीक्षक, मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें