मगध कॉलोनी में 100 मीटर चलने के बाद होता है कच्ची सड़क से सामना

डूडा ने रोड नंबर 10 व 12 का चार साल पहले कराया था निर्माण गया : नगर निगम के वार्ड नंबर 29 के मगध कॉलोनी की सड़कों की स्थिति खस्ताहाल बनी है. सड़कों की मरम्मत को लेकर यहां के लोगों ने नगर निगम प्रशासन से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसका फायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 4:00 AM

डूडा ने रोड नंबर 10 व 12 का चार साल पहले कराया था निर्माण

गया : नगर निगम के वार्ड नंबर 29 के मगध कॉलोनी की सड़कों की स्थिति खस्ताहाल बनी है. सड़कों की मरम्मत को लेकर यहां के लोगों ने नगर निगम प्रशासन से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसका फायदा नहीं मिला. मगध काॅलोनी के रोड नंबर 10 व 12 कहीं कच्ची है, तो कहीं पक्की. डूडा द्वारा यहां चार साल पहले पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया गया था. लेकिन, काम में इतनी ढिलाई बरती गयी कि सड़कों पर नाली का पानी बहता रहता है व सड़कें भी जस की तस हैं. इस मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन का रवैया तो बिल्कुल ही उदासीन है. यहां कई लोगों ने बताया कि वे नगर निगम को होल्डिंग टैक्स देते हैं, लेकिन उन्हें सुविधा के नाम पर निगम से कुछ नहीं मिलता.
रोड नंबर 12 का 100 मीटर पीसीसी दिखाई देता है, उसके बाद तो पूरी सड़क कच्ची है. 500 मीटर लंबी व 18 फुट चौड़ी इस सड़क को वर्ष 2014 में डूडा ने बनवाया था. सड़क की स्थिति देख कर यह अचरज होता है कि यह नगर निगम क्षेत्र में आनेवाला मुहल्ला है, जहां की सड़कें अभी भी कच्ची ही हैं. इस रोड में सड़क व नाली निर्माण पर डूडा ने 40 लाख रुपये खर्च किये थे. हालांकि सड़क व नाली निर्माण को लेकर यहां के लोगों ने डूडा के इंजीनियर व संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया था. महेंद्र चौधरी व अन्य लोगों ने इस मामले में जिला लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर किया था, जिसमें संवेदक को सड़क व नाली निर्माण को कराने का आदेश पारित हुआ था. लेकिन, अब तक इस रोड की हालात नहीं सुधरी है.
बरसात के दिनों में ताे यहां चलना भी मुश्किल
बरसात के दिनों में इस इलाके में सड़कों पर चलना काफी मुश्किल होता है. कच्ची सड़क के कारण जगह-जगह गड्डाें में नालियों का पानी जमा रहता है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोग फिसलन के शिकार होते हैं. इसके अलावा रोड नंबर 10 भी कई जगहों पर टूटा है, जहां नालियों का पानी जमा रहता है.
क्या कहते हैं लोग
नगर निगम यहां के लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूलता है. लेकिन, सड़क व नाली निर्माण को लेकर निगम का रवैया बहुत खराब है. रोड नंबर 12 कब पक्का बनेगा, इसका लोगों को इंतजार है.
महेश पांडेय
पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नालियां का पानी भी सड़कों पर बहता रहता है. लोगों की शिकायतों से निगम को कोई लेना-देना नहीं है.
सुमन कुमार
मैंने बोर्ड की बैठकों में इस मुद्दे को कई बार उठाया है. इसके अलावा सड़क निर्माण किन कारणों से नहीं हुआ है, इसे लेकर भी निगम प्रशासन से बातचीत हुई है. पूरी कोशिश होगी कि मगध कॉलोनी में सड़कों की स्थिति में सुधार हो.
राकेश कुमार, वार्ड पार्षद 29

Next Article

Exit mobile version