रिजल्ट देखने के लिए कैफे में लगी रही भीड़

गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के इंटरनेट सेंटरों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गयी. शाम में करीब साढ़े चार बजे रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होने के बाद 10 मिनट तक कुछ छात्रों का रिजल्ट पता चला. इसके बाद फिर सर्वर बिजी हो गया. रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 10:17 AM

गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद शहर के इंटरनेट सेंटरों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गयी. शाम में करीब साढ़े चार बजे रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होने के बाद 10 मिनट तक कुछ छात्रों का रिजल्ट पता चला. इसके बाद फिर सर्वर बिजी हो गया. रात नौ बजे के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट दिखने लगा.

इंटरनेट कैफे पर रिजल्ट देखने के बाद जिन छात्रों का नंबर अच्छे आये, उनके चेहरे खिल गये. लेकिन, जिनका कम नंबर था, वे कुछ नाखुश दिखे. अच्छे नंबर से पास करने वाले छात्र-छात्राओं के घरों में देर रात तक बधाईयों का सिलसिला चलते रहा.

खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, रिजल्ट प्रकाशित होते ही नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र की छात्र-छात्राओं की भीड़ वसुधा केंद्र व साइबर कैफे में छात्राओं की भीड़ लग गयी. लेकिन, इंटर की तरह इस परीक्षा में भी विद्यार्थियों को निराश ही हाथ गयी.

Next Article

Exit mobile version