भारतीय संस्कृति की पहचान है हिंदी

मानपुर : लखीबाग मुहल्ला स्थित मदर्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल में शुक्रवार को हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के बीच लेखन व भाषण प्रतियोगिता हुई. छात्रा प्रगति कुमारी ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी भारतीय संस्कृति व सभ्यता की पहचान रही है. हिंदी एक सरल व सहज के साथ अपनत्व की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 6:28 AM
मानपुर : लखीबाग मुहल्ला स्थित मदर्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल में शुक्रवार को हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के बीच लेखन व भाषण प्रतियोगिता हुई. छात्रा प्रगति कुमारी ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी भारतीय संस्कृति व सभ्यता की पहचान रही है. हिंदी एक सरल व सहज के साथ अपनत्व की भाषा है.
छात्र शुभांग कुमार ने बताया कि हिंदी में ही हमें अपने काम करने चाहिए. छात्रा मुस्कान ने बताया कि हिंदी भाषा एक-दूसरे को जोड़ती है. प्राचार्य रवि फर्नांडो ने बताया कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है.
14 सितंबर को 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. मौके पर स्कूल के प्रबंधक डॉ पवन कुमार ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया. मौके पर निशा शर्मा, सुधीर पाठक व बबली मिश्रा ने सफल बच्चों का उत्साह बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version