profilePicture

आठ माह पहले प्लांट किया गया बम मिला

बोधगया : विगत जनवरी महीने की 19 तारीख को बोधगया में कई जगह बम प्लांट करने की घटना की जांच के सिलसिले में यहां पहुंची एनआइए की एक टीम के आश्चर्य का तब ठिकाना नहीं रहा, जब शनिवार को यहां आठ महीने पहले प्लांट किये गये एक जिंदा बम से उसका सामना हुआ. यह एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 6:09 AM
an image
बोधगया : विगत जनवरी महीने की 19 तारीख को बोधगया में कई जगह बम प्लांट करने की घटना की जांच के सिलसिले में यहां पहुंची एनआइए की एक टीम के आश्चर्य का तब ठिकाना नहीं रहा, जब शनिवार को यहां आठ महीने पहले प्लांट किये गये एक जिंदा बम से उसका सामना हुआ. यह एक आइइडी बम बताया गया है, जिसे देर शाम निरंजना नदी में भारी सुरक्षा के बीच निष्क्रिय कर दिया गया.
उधर, बम बरामदगी की ताजी घटना से स्थानीय सुरक्षाकर्मियों व सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेवार अधिकारियों-कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. दरअसल, शनिवार को ही एनआइए की एक टीम बोधगया में बम रखे जाने की जनवरी की घटना की जांच के तहत एक डेमो (व्यावहारिक प्रदर्शन) के लिए उपरोक्त मामले में पकड़े गये उमर नामक एक आतंकी को साथ लेकर यहां पहुंची थी. डेमो के दौरान ही उमर की निशानदेही पर शौचालय से बम बरामद हुआ. उमर मालदा जिले के कालियाचक का रहने वाला है.
लखनऊ में तैनात सुधांशु सिंह के नेतृत्व में आयी एनआइए टीम के फरमान पर डेमो के लिए आगे बढ़ा उमर 19 जनवरी को बोधगया में कैसे-क्या हुआ था, यह दिखाते हुए अति संवेदनशील कालचक्र मैदान व कब्रिस्तान के बीच स्थित एक पुरुष शौचालय तक पहुंचा. उसके कहने-बताने पर इस बंद शौचालय को खोला गया. पर, शौचालय खुलते ही मौके पर मौजूद जांच अधिकारियों की आंखें चार हो गयीं. बंद पड़े इस शौचालय में एक जिंदा बम पिछले आठ महीने से ज्यों का त्यों पड़ा था. शनिवार की शाम बम को शौचालय से निकाल कर निरंजना नदी में बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया.
व्यापक जांच में जुटी एनआइए
उधर, जिंदा बम बरामद होने से परेशान एनआइए के अधिकारी पूरे मामले की और व्यापक पड़ताल में जुट गये हैं. पता चला है कि अब तक जांच जिस दिशा में आगे बढ़ी है, उसकी भी समीक्षा हो रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी मामले में पकड़े गये कौसर, साहिल और आदिल नामक आतंकवादियों को भी बोधगया लाकर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं, डेमो ले चुकी है. इस बीच, उमर से डेमो और मौखिक पूछताछ में एनआइए के अधिकारी अधिक से अधिक तथ्य तलाशने में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version