गोलीबारी की घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सकी एफआइआर

मानपुर : मानपुर-गोपालगंज रोड स्थित नानक साही पक्की संगत की जमीन को लेकर चल रहे विवाद व उसपर लंबे समय से घर बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ भू- माफियाओं ने शनिवार की दोपहर गोलीबारी की. पर गोलीबारी की घटना काे लेकर रविवार की शाम तक बुनियादगंज थाने में एफआइआर दर्ज नहीं हुआ. प्राप्त जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:17 AM
मानपुर : मानपुर-गोपालगंज रोड स्थित नानक साही पक्की संगत की जमीन को लेकर चल रहे विवाद व उसपर लंबे समय से घर बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ भू- माफियाओं ने शनिवार की दोपहर गोलीबारी की. पर गोलीबारी की घटना काे लेकर रविवार की शाम तक बुनियादगंज थाने में एफआइआर दर्ज नहीं हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के द्वारा शनिवार को एएफआइआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया था. रविवार की सुबह पक्की संगत की जमीन पर पुलिस मामले की जांच करने के लिए पहुंची थी. इसका मुहल्ले के लोगों ने पुरजोर विरोध किया. मुहल्ले के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि गरीब व सच्चे लोगों की आवाज उठाने वालों की पुलिस नहीं सुनती है.
जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों ने काफी देर तक वहां से जाने नहीं दिया. बाद में जब पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया, तब उन्हें वहां से जाने दिया गया. इधर, विवादित जमीन पर रविवार को मकान निर्माण व जेसीबी का काम बंद रहा. लेकिन, प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा. गौरतलब है कि पक्की संगत की जमीन पर गरीब परिवार के लोग झोंपड़ी बना कर रह रहे हैं. इधर, उक्त जमीन को दूसरे के हाथ बेचने की कोशिश की जा रही है. उक्त जमीन पर रह रहे लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version