आइकॉम टॉपरों को सेंट्रल बैंक ने किया सम्मानित
गया: गया कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा परिसर में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर आइकॉम की परीक्षा में टॉप टेन में आये कॉलेज के सात छात्र-छात्रओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक ओमप्रकाश, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा व कॉमर्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ […]
गया: गया कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा परिसर में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर आइकॉम की परीक्षा में टॉप टेन में आये कॉलेज के सात छात्र-छात्रओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक ओमप्रकाश, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा व कॉमर्स के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मनमोहन प्रसाद आदि ने छात्रों को दृढ़ संकल्प व आत्मविश्वास के साथ पढ़ने व जीवन में आगे बढ़ने की नसीहत दी.
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) की इंटरमीडिएट कॉमर्स(आइकॉम) की परीक्षा में गया कॉलेज के अविनाश कुमार (398 अंक) ने सूबे में टॉप किया है, जबकि अमित कुमार (397) को दूसरा, शिवम शर्मा व शुभम गौड़ ने (395-395) को संयुक्त रूप से तीसरा, जागृति कुमारी (390) को सातवां, संतोष कुमार (389) को आठवां व सुषमा कुमारी (385) को 10वां स्थान मिला है.