10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू में साधना की सुविधा

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के बौद्ध अध्ययन विभाग द्वारा निर्मित साधना केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को बौद्ध भिक्षुओं की मौजूदगी में हुआ. साथ ही, साधना केंद्र के शीर्ष पर अष्टधातु से बने छत्र की स्थापना की गयी. बौद्ध महासंघ की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक चले धार्मिक प्रक्रिया व सूत्र पाठों के बीच साधना […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के बौद्ध अध्ययन विभाग द्वारा निर्मित साधना केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को बौद्ध भिक्षुओं की मौजूदगी में हुआ. साथ ही, साधना केंद्र के शीर्ष पर अष्टधातु से बने छत्र की स्थापना की गयी.

बौद्ध महासंघ की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक चले धार्मिक प्रक्रिया व सूत्र पाठों के बीच साधना केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया. साधना केंद्र का निर्माण म्यांमार के प्रसिद्ध श्वेडागोन पैगोडा के तर्ज पर किया गया है. इसका नाम मगध श्वेडागोन मेडिटेशन सेंटर रखा गया है व कुशीनगर स्तूप की आकृति का अनुकरण किया गया है. इसकी ऊंचाई 54 फुट है. गर्भगृह में साधना करने और भू-तल पर परिक्रमा पथ बनाया गया है. इसका शिलान्यास 20 फरवरी 2014 को किया गया था.

इस मौके पर बौद्ध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह साधना केंद्र भारत व बौद्ध देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु का काम करेगा. उन्होंने इसके निर्माण में सहयोग करने वाले दाताओं का आभार किया. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र के निर्माण से बौद्ध अध्ययन के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ साधना करने में सहूलियत होगी. इस मौके पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी ने ने कहा कि महाबोधि मंदिर जहां भक्ति व श्रद्धा का केंद्र है. वहीं, यह साधना केंद्र ज्ञान व शिक्षण का केंद्र है. इस मौके पर कुशीनगर के भिक्षु ज्ञानेश्वर ने घोषणा की कि अनुमति मिलने पर मगध विश्वविद्यालय परिसर में बौद्ध छात्रों के लिए परंपरागत बौद्ध शैली में एक छात्रवास का निर्माण कराया जायेगा. समारोह में बोधगया स्थित म्यांमार बौद्ध मठ (बर्मीज विहार) से भंते यू न्यानिंदा, महबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका मठ) से भिक्षु प्रभारी के मेधंकर, इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर से डॉ बारासंबोधि थेर सहित वियतनाम, थाइलैंड व बांग्लादेश सहित अन्य बौद्ध मठों से लगभग दो सौ भिक्षु शामिल हुए. समारोह के अंत में भिक्षुओं को संघदान कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें