खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों ने बढ़ायी पुलिस की परेशानी

बोधगया : विश्वकर्मा पूजा के दिन रात के करीब नौ बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास हरिजन कॉलोनी में हुई गोलीबारी की घटना की जांच करने में जुटी पुलिस को अब माथापच्ची करनी पड़ रही है. मौके पर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब रहने के कारण जांच में पुलिस की परेशानी बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:51 AM
बोधगया : विश्वकर्मा पूजा के दिन रात के करीब नौ बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास हरिजन कॉलोनी में हुई गोलीबारी की घटना की जांच करने में जुटी पुलिस को अब माथापच्ची करनी पड़ रही है. मौके पर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब रहने के कारण जांच में पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस का मानना है कि अगर कैमरे काम रहे होते, तो फायरिंग की घटना के पहले की स्थिति को देखा जा सकता था कि इस मामले में क्या हुआ था.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को कटोरवा रोड में रहने वाले चंद्रिका सिंह बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान इमामबाड़ा के पास कुछ युवक लाठी खेल रहे थे व कुछ पटाखे भी फोड़ रहे थे. सड़क पर साइड देने को लेकर विवाद हुआ था व मौके से घर पहुंच कर चंद्रिका सिंह ने अपने बेटे हनी सिंह को घटना के बारे में जानकारी दी.
इसके करीब 15 मिनट बाद हनी सिंह बंदूक के साथ अपने कुछ साथियों व रिश्तेदारों को लेकर इमामबाड़ा के पास पहुंचा था. उसने फायरिंग कर लोगों में दहशत पैदा कर दी. इसके बाद ही सूचना पर बोधगया थाने की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया था. बहरहाल, सवाल यह है कि बोधगया जैसे अतिसंवेदनशील जगह पर सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के काफी दिनों से खराब रहने के बावजूद नगर पंचायत इसे ठीक नहीं करा रही है.
पता चला है कि बोधगया के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से 80 प्रतिशत कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. अब जबकि बोधगया का पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में नगर पंचायत की यह लापरवाही प्रशासन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. हालांकि, घटना की जानकारी लेने पहुंचे सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को खरी-खोटी सुनायी व जल्द ही सभी कैमरों को दुरुस्त कराने को कहा.

Next Article

Exit mobile version