अश्लील हरकतों का विरोध किया, तो मनचलों ने घर पर चढ़ की फायरिंग

मानपुर : मनचलों की हरकत इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है. आये दिन कहीं न कहीं बहू-बेटियों के साथ सरेराह छेड़खानी की घटना हो रही है. मनचलों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि जब कोई उनकी बेजा हरकतों का विरोध करता है, तो उसके घर पर चढ़ कर दिन दहाड़े फायरिंग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:54 AM
मानपुर : मनचलों की हरकत इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है. आये दिन कहीं न कहीं बहू-बेटियों के साथ सरेराह छेड़खानी की घटना हो रही है. मनचलों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि जब कोई उनकी बेजा हरकतों का विरोध करता है, तो उसके घर पर चढ़ कर दिन दहाड़े फायरिंग व रोड़ेबाजी कर खुद के खौफनाक इरादों का परिचय देने से भी बाज नहीं आते हैं.
यह हाल तब है जब बुनियादगंज पुलिस दिन हो या रात चौबीस घंटे मुख्य सड़क तो दूर इलाके के हर एक गली में गश्त करने का दावा करती है. ताज्जुब की बात है कि बुनियादगंज पुलिस गश्त भी करती है और अपराधी दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
ताजा घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शिव चरण लेन की है. मनचलों ने शिव चरण लेने में रहनेवाली एक लड़की के साथ छेड़खानी की तो उसके मां-बाप ने विरोध जताया. यह बात मनचलों को नागवार गुजरी और गुट बना कर लड़की के घर पर चढ़ कर फायरिंग की और रोड़बाजी भी. इससे लड़की व उसका पूरा परिवार दहशत में है. अचरज की बात यह है कि संबंधित घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी.
सोशल मीडिया पर मनचलों की करतूत वायरल होने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिवचरण लेन में कुछ लड़के एक घर के पास पहुंच कर रोड़ेबाजी की. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की. लाल टी-शर्ट व ब्लू शर्ट पहने हुए लड़का फायरिंग करते दिख रहा है. मनचलों ने घटना को अंजाम देने के दौरान लक्ष्मी तांती की चाय दुकान पर तोड़फोड़ की और उसके गल्ले से दो हजार रुपये भी लूट लिये. यही नहीं सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शिवचरण लेन मुहल्ले में मंगलवार की शाम पांच बजे हुई. एक युवती के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने उसके घर पर चढ़ कर फायरिंग की और रोड़ेबाजी भी की है. इस मामले में युवती के परिजनों ने बुनियादगंज थाने में बुधवार को प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि शहर में इन दिनों आपराधिक वारदातों में वृद्धि हुई है. पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. मुहल्ले में उत्पात मचानेवाले मनचलों को बख्शा नहीं जायेगा. घटना के बाद बुनियादगंज थानाध्यक्ष को गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version