गया से जमालपुर जानेवाली तीन ट्रेनें 29 तक रहेंगी रद्द, जमालपुर में बन रहे आरआरआइ के कारण लिया गया निर्णय

गया : गया जंक्शन से पूर्व बिहार का रेल संपर्क 29 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जमालपुर में रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के कारण गया से जमालपुर, साहिबगंज, किऊल व भागलपुर के लिए ट्रेनें नहीं चलेंगी. इस दौरान इन जगहों तक जाने के लिए यात्रियों को अन्य माध्यम का ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 7:02 AM
गया : गया जंक्शन से पूर्व बिहार का रेल संपर्क 29 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जमालपुर में रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के कारण गया से जमालपुर, साहिबगंज, किऊल व भागलपुर के लिए ट्रेनें नहीं चलेंगी. इस दौरान इन जगहों तक जाने के लिए यात्रियों को अन्य माध्यम का ही सहारा लेना पड़ेगा.
इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जमालपुर में आरआरआइ बनने के कारण गया से गुजरनेवाली तीन ट्रेनों को 20 से 29 सितंबर तक रद्द किया गया है. आरआरआइ बन जाने के बाद परिचालन पुन: तय समय से शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मालदा डिवीजन के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम गुरुवार की सुबह से शुरू हो गया है.
काम 29 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस कारण भागलपुर रेलखंड पर चलनेवाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 33 ट्रेनें का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. इसमें गया रूट की तीन जोड़ी ट्रेनों शामिल हैं. गया-हावड़ा एक्सप्रेस, रामपुरहाट-गया पैसेंजर व जमालपुर-गया पैसेंजर को 29 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि सिकंदराबाद-दरभंगा, हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन 29 सितंबर तक बरौनी होकर होगा.
पूछताछ कार्यालय में रेलयात्रियों की लगी भीड़
गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित पूछताछ कार्यालय में रेलयात्रियों की भीड़ उमड़ गयी. रेल यात्रियों द्वारा गया-जमालपुर पैसेंजर, गया-हावड़ा एक्सप्रेस व गया-रामपुरहाट पैसेंजर के बारे में पूछताछ की गयी. पूछताछ कर्मचारियों ने रेलयात्रियों को बताया कि जमालपुर में रिले इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसलिए आप लोग कोई अन्य माध्यम का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचें.

Next Article

Exit mobile version