महिलाओं से हजारों की ठगी करनेवाला पकड़ाया, बैंक से एक-एक लाख रुपये लोन दिलाने का दिया था झांसा

मानपुर : सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत काम करनेवाली महिलाओं को बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठग कर भागे युवक को महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, सनौत पंचायत के दोहारी गांव में 70 महिलाओं को एक-एक लाख रुपये कर्ज दिलाने के नाम पर युवक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2018 6:53 AM
मानपुर : सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत काम करनेवाली महिलाओं को बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठग कर भागे युवक को महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, सनौत पंचायत के दोहारी गांव में 70 महिलाओं को एक-एक लाख रुपये कर्ज दिलाने के नाम पर युवक ने उनसे एक-एक हजार रुपये लिये थे.
ठग युवक की पहचान खिजरसराय प्रखंड के कुड़वा-गौहरपुर गांव के रहनेवाले सुनील शर्मा के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. इधर, सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करनेवाली महिलाएं कुंती देवी, सुनीता मांझी, ललन मांझी, सुनील मांझी व अन्य ने मुफस्सिल थाने आवेदन देकर बताया कि उन्हें बैंक से कर्ज देकर स्वरोजगार करने का प्रलोभन कुंदन कुमार ने दिया.
खाता खोलने के लिए एक हजार रुपये, आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रित ली. आठ माह पहले 70 महिलाओं से पैसे व कागजात लेने के बाद कुंदन वापस दोहरी गांव नहीं पहुंचा. उसका मोबाइल फोन भी बंद था. शुक्रवार को मुफस्सिल मोड़ पर कुछ महिलाएं को ठग कुंदन मिल गया, तो उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, पुलिस आवेदन के आधार पर ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version