प्रेतशिला में अब सालों भर लोगों को मिलेगा पानी
गया : प्रेतशिला में अब पानी को लेकर न तो पिंडदानी व न ही यहां रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ेगा. पीएचइडी ने यहां पानी की समस्या दूर करने के लिए स्थायी तौर पर पानी की टंकी स्थापित करा दी है, जिससे पहाड़ी पर बने मंदिर के अलावा मंदिर परिसर में पानी पहुंचेगा. गौरतलब […]
गया : प्रेतशिला में अब पानी को लेकर न तो पिंडदानी व न ही यहां रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ेगा. पीएचइडी ने यहां पानी की समस्या दूर करने के लिए स्थायी तौर पर पानी की टंकी स्थापित करा दी है, जिससे पहाड़ी पर बने मंदिर के अलावा मंदिर परिसर में पानी पहुंचेगा.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने 22 सितंबर के अंक में प्रेतशिला में पितृपक्ष मेला के दौरान आने वाले पिंडदानियों को लेकर पानी की समस्या की खबर प्रकाशित की थी. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि प्रेतशिला में हर साल पानी को लेकर पीएचइडी को अस्थायी तौर पर व्यवस्था करानी पड़ती थी. टैंकर के जरिये पानी पहुंचाया जाता था.
डेढ़ किलोमीटर मिला पानी का स्रोत : पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पानी का स्रोत नहीं मिल पा रहा था. हाल ही में डेढ़ किमी की दूरी पर पानी का नया स्रोत मिला, जिसके बाद पाइप लाइन के जरिये पानी मंदिर परिसर तक लाया गया. यहां मंदिर के पीछे ही पानी की टंकी लगायी गयी है. यहां पाइपलाइन के जरिये पहाड़ी पर पानी पहुंचेगा.
इतना ही नहीं छह नये नल भी लगाये गये हैं, ताकि पिंडदानियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े. गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से यहां रहने वाले लोग भी स्थायी पानी टंकी स्थापित करने की मांग कर रहे थे.
शौचालय की करायी गयी साफ सफाई : पीएचइडी द्वारा यहां बनवाये गये सभी शौचालय की साफ-सफाई भी करायी गयी है. इसके अलावा यहां लगे स्टैंड पोस्ट में लगे नलों से पानी आने लगा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यहां किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए विभाग के अभियंता लगातार यहां नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि पिंडदानियों को पानी व शौचालय के मामले में अब शिकायत नहीं होगी.