दो को अलग लुक में दिखेंगी ट्रेनों की बोगियां

गया : गांधी जयंती यानी दो अक्तूबर को देशभर की रेलगाड़ियां अलग लुक में दिखेंगी. प्रत्येक बोगी पर राष्ट्रीय ध्वज और महात्मा गांधी का स्टिकर लगा होगा. रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी के निर्देश पर सभी रेलवे स्टेशनों पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 5:01 AM
गया : गांधी जयंती यानी दो अक्तूबर को देशभर की रेलगाड़ियां अलग लुक में दिखेंगी. प्रत्येक बोगी पर राष्ट्रीय ध्वज और महात्मा गांधी का स्टिकर लगा होगा. रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी के निर्देश पर सभी रेलवे स्टेशनों पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों की बोगी में तिरंगा झंडा व गांधी जी का स्टिकर लगाया जायेगा. इसके अलावा राष्ट्रपिता के 150 वें जन्म दिवस पर उन्हें स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके तहत 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवारा चलाया जा रहा है.
दो अक्तूबर को झाडू थाम साफ-सफाई करेंगे रेलकर्मी : पखवारे की शुरुआत श्रमदान से की गयी है. पहले दिन रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में खुद साफ-सफाई की. साथ ही दो अक्तूबर तक स्टेशन परिसर में विशेष सफाई अभियान न केवल चलायेंगे बल्कि निगरानी भी रखेंगे. इसके अलावा एक बार फिर से दो अक्तूबर को रेलवे अफसर व कर्मी झाड़ू थामेंगे. रेलवे स्टेशन, ट्रेन के साथ कॉलोनी और कार्यस्थल की भी सफाई होगी. इस अभियान में स्कूल और कॉलेज के छात्र, सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे.
होगा नुक्कड़ नाटक
स्वच्छता पखवारा के दौरान यात्रियों के बीच जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक पेश किये जायेंगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया, वीडियो क्लिप सहित अन्य माध्यमों से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version