लापरवाही बरतनेवाले कार्रवाई के लिए रहें तैयार

गया : पितृपक्ष मेला के दौरान काम में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मी को कतई बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस को सेवा भावना से बाहर से आये तीर्थयात्रियों को सुरक्षा मुहैया करानी है. उक्त बातें एसएसपी राजीव मिश्रा ने मेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कही. एसएसपी ने जांच के दौरान मंगलवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 4:46 AM
गया : पितृपक्ष मेला के दौरान काम में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मी को कतई बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस को सेवा भावना से बाहर से आये तीर्थयात्रियों को सुरक्षा मुहैया करानी है. उक्त बातें एसएसपी राजीव मिश्रा ने मेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कही. एसएसपी ने जांच के दौरान मंगलवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले छह सिपाही को निलंबित कर दिया है.
इसमें बैद्यनाथ प्रसाद, विनोद कुमार दूबे, लक्ष्मण ठाकुर, राकेश मंडल, अरुणी कुमार व अन्नू कुमारी शामिल है. सोमवार को जांच के क्रम में अपने ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए सिपाही मनोज पासवान, राजगृह राम व राजेंद्र मांझी पाये गये थे. इस मामले में तीनों को निलंबित कर दिया गया था. मंगलवार को एसएसपी ने स्टेशन, रामशिला व प्रेतशिला क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
एसएसपी ने साफ कहा कि किसी तरह की लापरवाही बरतते पाये जाने पर निलंबन, वेतन रोकने सहित विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस वर्ष मेला के दौरान लगभग पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. इसमें तीन हजार अधिकारी व जवानों को दूसरे जिले से बुलाया गया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित व करीब 40 के वेतन पर रोकने व तीन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version