फर्जी अकाउंट में डाले “23500 मैसेज नहीं आया, तो उड़े होश
शेरघाटी : हैलो,मैं मैक्स फाइनेंस कंपनी से बोल रहा हूं..अक्सर ऐसे कॉल किसी न किसी के मोबाइल पर आते रहते हैं. फोन करने वाला अपने आपको बैंक का अधिकारी या किसी कंपनी का कर्मचारी बन कर फोन पर आपकी निजता की जानकारी प्राप्त कर ठग लेते हैं. ऐसे ही फ्राॅड कॉल के झांसे में आकर […]
शेरघाटी : हैलो,मैं मैक्स फाइनेंस कंपनी से बोल रहा हूं..अक्सर ऐसे कॉल किसी न किसी के मोबाइल पर आते रहते हैं. फोन करने वाला अपने आपको बैंक का अधिकारी या किसी कंपनी का कर्मचारी बन कर फोन पर आपकी निजता की जानकारी प्राप्त कर ठग लेते हैं. ऐसे ही फ्राॅड कॉल के झांसे में आकर शेरघाटी के नयी बाजार इलाके में बूथ चलाने वाले मुकूर प्रसाद गुप्ता ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने उनसे 23500 ठग लिये. घटना गुरुवार की दोपहर की है.
ठगी के शिकार हुए मुकूर प्रसाद गुप्ता के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करनेवाले ने अपने आप को मैक्स फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आज आपके प्रीमियम का अंतिम डेट है. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि यदि आप आज ही पेमेंंट करते हैं तो प्रीमियम में दो हजार रुपये तक की छूट मिलेगी. इतना सुन कर पीड़ित ने कॉल करने वाले द्वारा बताये गये बैंक एकाउंट नंबर में 23500 रुपये ट्रांसफर कर दिये.
पेमेंट के बाद जब मैक्स फाइनेंस कंपनी द्वारा कोई मैसेज नहीं प्राप्त हुआ तो पीड़ित मुकुर प्रसाद गुप्ता को शक हुआ. आनन-फानन में जानकारी जुटाने में जुट गये. सच्चाई जब सामने आयी तो होश उड़ गये. बैंक एकाउंट के नंबर की जब जांच पड़ताल की गयी तो दिल्ली के रहने वाले एक सुनील कुमार नामक व्यक्ति का निकला. इस मामले को लेकर उन्होंने शेरघाटी थाने में लिखित शिकायत की है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला ठगी से जुड़ा प्रतीत होता है. इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.