तालिबानी फरमान को छोड़े पटवा समाज

मानपुर : गुरुवार को पटवाय समाज के द्वारा हुक्का पानी बंद करने व सामाजिक, मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना के खिलाफ समिति के सदस्यों को डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने कार्यालय में तलब किया. इस दौरान डीएसपी ने श्री पटवाय जाति सुधार समिति के नाम पर किसी भी परिवार के साथ भयादोहन करने के मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 7:43 AM
मानपुर : गुरुवार को पटवाय समाज के द्वारा हुक्का पानी बंद करने व सामाजिक, मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना के खिलाफ समिति के सदस्यों को डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने कार्यालय में तलब किया. इस दौरान डीएसपी ने श्री पटवाय जाति सुधार समिति के नाम पर किसी भी परिवार के साथ भयादोहन करने के मामले को गंभीरता से लिया और अब ऐसा नहीं करने की सलाह दी.
श्री सिंह ने दो बातों पर अमल करने को कहते हुए समिति को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि आपअपने काम के अाधार पर समाज को चलाएं अगर आप लोग अपना कायदा कानून बनाएं रखना चाहते हैं तो आप भी कानूनी कार्रवाई भुगतने को तैयार रहें. पीड़ित रवि व उसके पत्नी नीलम को मान सम्मान दें. उसके परिवार वालों को काम दें. अगर ऐसा आप नहीं कर सकते तो समाज बिखर जायेगा.
हमारी बदली भी हो जायेगी तो भी हमें पटवाय कानून रहेगा याद : श्री सिंह ने पटवाय जाति के पूछताछ में आये लोगों को बताया कि मेरी तबादला भी हो जायेगी तो हम इस दंपति के साथ खड़े है. अगर कोई तरह के दूसरे मामले में भी शिकायत मिली तो आपलोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version