बिहार : गया में सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत दंपति की मौत
गया : बिहार के गया जिला के चंदौती थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के समीप रविवार को एक पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. हादसे के बाद भागने के क्रम में अनियंत्रित पिकअप ने एक अन्य मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे एक दंपति की मौत हो […]
गया : बिहार के गया जिला के चंदौती थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के समीप रविवार को एक पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. हादसे के बाद भागने के क्रम में अनियंत्रित पिकअप ने एक अन्य मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे एक दंपति की मौत हो गयी. चंदौती थाना प्रभारी सुमंत कुमार ने बताया कि मृतकों में खरखुरा भट्ट बिगहा गांव निवासी किशोरी प्रसाद व उनके पुत्र रौशन कुमार तथा बड़की डेल्हा निवासी देवनंदन कुमार और उनकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं. दंपति सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे.
उन्होंने बताया कि किशोरी एवं रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी देवनंदन एवं लक्ष्मी की इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल काॅलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. सुमंत ने बताया कि इस हादसे के बाद पिकअप का चालक एवं खलासी अपने वाहन को छोड़ फरार हो गये. उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.