14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने के सामने घरों में शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी

गया : रविवार की देर शाम सूचना के आधार पर डेल्हा थाने के पास बने घरों में एसडीओ व मुख्यालय डीएसपी छापेमारी करने पहुंचे. वहां एक घर से 31 लीटर शराब व तीन हजार रुपये के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को सूचना मिली […]

गया : रविवार की देर शाम सूचना के आधार पर डेल्हा थाने के पास बने घरों में एसडीओ व मुख्यालय डीएसपी छापेमारी करने पहुंचे. वहां एक घर से 31 लीटर शराब व तीन हजार रुपये के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि डेल्हा थाने के सामने सड़क के दूसरी ओर बने मकानों में शराब बनायी व बेची जा रही है.
वहीं पर मछली की एक दुकान भी है. उन्होंने बताया कि देर शाम वहां पहुंचने पर एक मकान की तलाशी के दौरान 31 लीटर शराब व कुछ पैसों के साथ एक को पकड़ा गया है. वहां से शराब रखने में उपयोग आनेवाला ड्रम, गैलन व अन्य सामान भी जब्त किये गये हैं. पुलिस को देख कर वहां रहे और लोग भागने में कामयाब हो गये.
इधर सूत्रों का कहना है कि जब एसडीओ व डीएसपी छापेमारी के लिए पहुंचे, तो डेल्हा थाने की पुलिस अधिकारियों को बताती रही कि यहां पर कोई मछली की दुकान नहीं है और थाने के सामने किसी के शराब बेचने की हिम्मत ही नहीं हो सकती.
कुछ देर के लिए अधिकारियों ने भी उनके बात पर यकीन कर लिया. लेकिन, एसडीओ ने अपने सूत्र से मिली जानकारी को ही सही माना और घर को खोज निकाला. शराब धंधेबाज के पकड़े जाने पर आसपास के लोगों में चर्चा हो रही थी कि आश्चर्य की बात है कि थाने के सामने शराब का धंधा चल रहा है और पुलिस को खबर नहीं है. बताया जाता है कि यह इलाका चंदौती थाना क्षेत्र में पड़ता है.
लोगों का सहयोग मिला, तो योजना होगी सफल
शहर के घरों से निकलने वाले गिले कचरे से जैविक खाद बनाने की तैयारी निगम में पूरी कर ली गयी है. प्रयोग के तौर पर 20 किट में जैविक खाद कचरे से तैयार कर लिया गया है. अन्य कचरों से खाद तैयार करने के लिए 40 किट निगम के विकास शाखा परिसर में तैयार है. जल्द निगम के ब्रांड पर जैविक खाद की पैकिंग कर बाजार में उतारने की योजना है.
इसके लिए लोगों का साथ जरूरी है. लोग अगर अपनी आदतों में डाल लें कि घर-घर दिये गये दो डस्टबीन में गिला-सूखा कचरा अलग-अलग निगम के कचरा कलेक्शन कर्मचारी को दें, तो काम और आसान हो जायेगा. ऐसे इसके लिए लोगों के बीच निगम से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें