हत्या के तीनों आरोपितों को किया गया गिरफ्तार

बोधगया : चेरकी थाना क्षेत्र के अगनी गांव में शुक्रवार की रात को घर से खींच कर हत्या कर शव को कुआं में फेंकने के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. हत्या मामले में फरार तीनों आरोपित मोहन मांझी, शुकन मांझी व मजिंदर मांझी को पुलिस ने अगनी गांव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 7:25 AM
बोधगया : चेरकी थाना क्षेत्र के अगनी गांव में शुक्रवार की रात को घर से खींच कर हत्या कर शव को कुआं में फेंकने के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को दबोच लिया. हत्या मामले में फरार तीनों आरोपित मोहन मांझी, शुकन मांझी व मजिंदर मांझी को पुलिस ने अगनी गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. चेरकी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपित गांव में ही एक स्थान पर बैठ कर किसी योजना पर बात कर रहे थे.
सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि अगनी गांव के 60 वर्षीय सहंगु मांझी की हत्या कर दिये जाने के मामले में दहल मांझी को शनिवार को ही अरेस्ट कर लिया गया था व उसकी निशानदेही पर ही शव को गांव के ही एक कुआं से बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version