गया : अंग्रेजों की कूटनीति का असर अब भी : शंकराचार्य
गया : गोवर्द्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने बुधवार को नूतन नगर में राजा राम भवन में आयोजित गोष्ठी में कहा कि आजादी के बाद आज भी कूटनीति का असर है. देश में जब तक मनुस्मृति आधारित वर्ण व्यवस्था रही, हम हर दृष्टिकोण से उन्नत व मजबूत बने रहे. ऋषि-मुनियों […]
गया : गोवर्द्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने बुधवार को नूतन नगर में राजा राम भवन में आयोजित गोष्ठी में कहा कि आजादी के बाद आज भी कूटनीति का असर है.
देश में जब तक मनुस्मृति आधारित वर्ण व्यवस्था रही, हम हर दृष्टिकोण से उन्नत व मजबूत बने रहे. ऋषि-मुनियों के सान्निध्य में रह कर लोगों ने वैदिक शिक्षा-दीक्षा हासिल की व दुनिया को चौंकाया. लेकिन, आज जिधर देखो जात-पात, ऊंच-नीच, काला गोरा व स्वार्थ केंद्रित लोगों की फौज है.