मंगलागौरी मंदिर में लगा योगिनी माता का प्रारूप, कुछ दिन पहले चांदी के प्रारूप की चोरों ने कर ली थी चोरी

गया : बीते दिनों शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर के गर्भगृह से योगिनी स्वरूप मां की प्रतिमा की चोरी कर लिये जाने के बाद मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी द्वारा योगिनी स्वरूप प्रतिमा लगवा दी गयी है. मंदिर कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा का निर्माण एक किलो चांदी से कराया गया है. इसके बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 7:32 AM
गया : बीते दिनों शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर के गर्भगृह से योगिनी स्वरूप मां की प्रतिमा की चोरी कर लिये जाने के बाद मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी द्वारा योगिनी स्वरूप प्रतिमा लगवा दी गयी है. मंदिर कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा का निर्माण एक किलो चांदी से कराया गया है. इसके बनाने में कारीगर को एक माह से अधिक का समय लगा है.
गुरुवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कर माता के स्वरूप को प्रतिष्ठित किया गया. इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष बबलू गिरी, सचिव अमर गिरी, संजय गिरी, बंटी सिंह व चुन्नू सिंह आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि शक्ति पीठ के नाम से जाने जानेवाले पालनपीठ मां मंगला गौरी मंदिर के अंदर से योगिनी रूप प्रतिमा की चोरी 22 अगस्त को कर ली गयी थी. इसके बाद यहां मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों ने बैठक की थी.
बैठक में फैसला लिया गया था कि मंदिर को सुरक्षित रखने के लिए गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाने व नये गार्डों को मंदिर की सुरक्षा में लगाने का फैसला किया गया था. यह भी फैसला लिया गया था कि जिस पुजारी की गर्भगृह में ड्यूटी होगी, मंदिर के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी. चोरी के सिलसिले में विष्णुपद थाने में केस दर्ज कराया गया था. लेकिन, अब तक चोरी के मामले में कुछ भी पता लगाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.

Next Article

Exit mobile version