गया : एटीएम कार्ड से फ्रॉड करनेवाले तीन गिरफ्तार
गया : एटीएम कार्ड से फ्रॉड कर रुपये की निकासी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत तीन को गया पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के जेवर, बाइक व नौ मोबाइल फोन के साथ क्लोन करनेवाली मशीन, एटीएम कार्ड स्वाइप करनेवाली मशीन व क्लोन करनेवाले दो सीडी कैसेट जब्त […]
गया : एटीएम कार्ड से फ्रॉड कर रुपये की निकासी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत तीन को गया पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के जेवर, बाइक व नौ मोबाइल फोन के साथ क्लोन करनेवाली मशीन, एटीएम कार्ड स्वाइप करनेवाली मशीन व क्लोन करनेवाले दो सीडी कैसेट जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में नवादा के हिसुआ के कैथिर गांव के भोला सिंह का बेटा गुलशन कुमार उर्फ निरंजन कुमार है. नवादा के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव के मिथलेश सिंह के बेटा गुलशन व नालंदा के कतरीसराय के मुन्ना कुमार उर्फ नरेश विश्वकर्मा शामिल हैं.