Loading election data...

केदारनाथ मार्केट में दिखेगी बाहुबली-2 की झलक, साढ़े 16 लाख के पंडाल में मां की सवा लाख की मूर्ति

गया : दुर्गापूजा के मौके पर शहर के विभिन्न मुहल्लों में बने पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति सोमवार की रात में स्थापित की गयीं. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन मंगलवार को विशेष पूजा व अनुष्ठान के साथ मां का पट खुलेगा और मां अपने भक्तों को दर्शन देंगी. इस वर्ष श्री श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 6:05 AM
गया : दुर्गापूजा के मौके पर शहर के विभिन्न मुहल्लों में बने पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति सोमवार की रात में स्थापित की गयीं. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि के दिन मंगलवार को विशेष पूजा व अनुष्ठान के साथ मां का पट खुलेगा और मां अपने भक्तों को दर्शन देंगी.
इस वर्ष श्री श्री दुर्गा पूजा युवा समिति, केदारनाथ मार्केट, ने मार्केट परिसर में होनेवाले अपने आयोजन के लिए ‘बाहुबली-2’ का ध्यान रखा है.
आयोजकों का दावा है कि गया में ही पहली बार बाहुबली-2 का किला का प्रारूप पंडाल के रूप में तैयार कराया जा रहा है. इस कारण यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होगा. समिति के सचिव अमित कुमार स्वर्णकार ने बताया कि 1120 स्क्वायर फुट में 16.5 लाख रुपये की लागत से यहां पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल बनाने का काम यहां कोलकाता के कारीगर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंडाल संबंधी कामकाज की जिम्मेदारी विशाल डीजे को दी गयी है.
पंडाल में थर्मोकोल का हो रहा व्यापक इस्तेमाल
‘बाहुबली-2’ के आधार पर बन रहे पंडाल में थर्मोकोल से बनाया जा रहा है. इसमें पेंट का भी उपयोग किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त लकड़ी के बीट से पहले पंडाल का फ्रेम तैयार किया जा रहा है. बाद में आवश्यकता के हिसाब से थर्मोकोल की कवरिंग चढ़ायी जायेगी. इसके बाद इस पर पेंट चढ़ा कर चिपकाने का काम होगा.
कोलकाता के कारीगरों ने किया तैयार
श्री श्री दुर्गा पूजा युवा समिति, केदारनाथ मार्केट के इस भव्य पंडाल में कोलकाता के मूर्तिकार अनुपम राणा अपने सहयोगियों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमा व पंडाल का निर्माण कार्य एक माह में पूरा किया गया है. श्री राणा ने बताया कि जो प्रतिमा तैयार की जा रही है, वह अपनी ही कल्पना के आधार पर बनेगी. पूजा को लेकर समिति सदस्यों व श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है.
पिछले 61 साल से हो रहा पूजा का आयोजन
श्री श्री दुर्गा पूजा युवा समिति (केदारनाथ मार्केट) यहां बीते 61 वर्षों से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है. हर साल कुछ अलग दिखे, इसके लिए अलग-अलग मॉडल के पंडाल बनाये जाते रहे हैं. मूर्तियां भी कुछ अलग हो, इसके लिए भी हर बार नया प्रयास होता है. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार बिहारी ने बताया कि उनलोगों का असली मकसद दर्शकों और श्रद्धालुओं में पूजा के प्रति आकर्षण बनाये रखने का होता है.
सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी
थर्माकोल व पेंट के अत्यधिक ज्वलनशील होने के सवाल पर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार बिहारी, उपाध्यक्ष संजय कुमार व सलाहकार शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए चौकसी के साथ ही सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की गयी है. बताया गया कि किराये पर अग्नि शमन यंत्र, 200 कार्यकर्ता व पुलिस बल की व्यवस्था की जाती है.
इस बार विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. इन सदस्यों ने यह भी बताया कि थर्माकोल पर पेंट का लेयर काफी पतला होता है. इसलिए इससे विशेष क्षति की संभावना कम जाती है.

Next Article

Exit mobile version