profilePicture

समय रहते लगाया गया पैंड्रॉल क्लिप, हादसा टला

गया : गया–कोडरमा रेलखंड के वंशीनाला व टनकुप्पा स्टेशनों के बीच पोल संख्या 447/17 – 19 के बीच 18 पैंड्रॉल क्लिप खुले हुए पाये गये. जब पीडब्लुआइ के कर्मी की नजर रविवार के अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे खुले पैंड्रॉल क्लिप पर पड़ी, तो इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गयी. पेड्रॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:14 AM
गया : गया–कोडरमा रेलखंड के वंशीनाला व टनकुप्पा स्टेशनों के बीच पोल संख्या 447/17 – 19 के बीच 18 पैंड्रॉल क्लिप खुले हुए पाये गये. जब पीडब्लुआइ के कर्मी की नजर रविवार के अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे खुले पैंड्रॉल क्लिप पर पड़ी, तो इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गयी.
पेड्रॉल क्लिप खुले रहने के कारण उक्त रेलखंड पर चल रही ट्रेनों व मालगाड़ियों को रोक दिया गया. इसके बाद इंजीनियरों की टीम ने वहां पहुंच कर सभी पेंड्रॉलक्लिप को लगाया. इसके बाद ही अप लाइन पर परिचालन शुरू किया जा सका. घटना के कारण करीब एक घंटे तक अप रेल लाइन पर परिचालन बाधित रहा.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खोले क्लिप
कोडरमा पोस्ट प्रभारी विजय शंकर ने बताया कि पीडब्लूआइ कर्मी के द्वारा सूचना मिली कि फेरूबिगहा गांव के पास 18 पैंड्राॅल क्लिप गायब हैं. सूचना पर टनकुप्पा में तैनात आरपीएफ के जवान आरडी कुमार व विनोद कुमार यादव को घटनास्थल पर भेजा गया. जांच के दौरान गांववालों से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान पता चला कि टनकुप्पा में शनिवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए आये कुछ बच्चों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं ग्रामीणों के साथ टनकुप्पा थानाध्यक्ष चंद्रभानु, कोडरमा पोस्ट प्रभारी विजय शंकर ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर भविष्य में इस तरह की घटना पर रोक लगाने की बात कही. पोल संख्या 448/1 से 449/1 तक जांच के दौरान कई जगहों पर पैंड्राॅल क्लिप खुले पाये गये. पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पीडब्ल्यूआइ कर्मी की लिखित शिकायत पर आरपीएफ के द्वारा रेल संपत्ति चोरी करने का अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version