Advertisement
गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर 30 तक चलेंगी सिर्फ चार एक्सप्रेस ट्रेनें
सासाराम/गया/मोहनिया : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलखंड स्थित डेहरी स्टेशन पर ट्रैक पर इंटरलाॅकिंग के काम चलते 24 से 30 अक्टूबर सिर्फ चार एक्सप्रेस ट्रेनें ही अपने निर्धारित समय पर चलेंगी. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए सासाराम से मुगलसराय तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा दर्जभर […]
सासाराम/गया/मोहनिया : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलखंड स्थित डेहरी स्टेशन पर ट्रैक पर इंटरलाॅकिंग के काम चलते 24 से 30 अक्टूबर सिर्फ चार एक्सप्रेस ट्रेनें ही अपने निर्धारित समय पर चलेंगी. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए सासाराम से मुगलसराय तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा दर्जभर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर चलाया जायेगा, जबकि 21 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
इस रूट पर जो एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी उनमें महाबोधि एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-मुंबई मेल व हावड़ा-देहरादून शामिल हैं. इन ट्रेनों के समय व रूट में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. इस रूट की महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन बरकाकाना-डेहरी पैसेंजर के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. टाटा-अमृतसर, धनबाद-लुधियाना, रांची-अजमेर, रांची-संबलपुर, गया-नागपुर, दिक्षा भूमि, कोलकाता जम्मूतवी, गोरखपुर-शालिमार, हावड़ा-आनंद बिहार, नयी दिल्ली पुरी एक्सप्रेस, रांची-दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, भभुआ-पटना, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, राजगीर-बनारस बुद्ध पुर्णिमा सहित 21 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को 24 से 30 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है.
इसके साथ दर्जन भर ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. इस रूट की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर इलाहाबाद के बाद चुनार से परिवर्तित होगी. यह ट्रेन चुनार से मुड़ते ही गढ़वा, डालटेनगंज, मुर्री होते हुए पुरी जायेगी और पुन: इसी रास्ते से अप में चलेगी. इसी तरह सियालदह-अजमेर, कालका मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जैसलमेर व तीन सप्ताहिक ट्रेनें हावड़ा से आसनसोल पहुंचेंगी और उसके बाद रूट बदल झाझा जायेगी. औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, भभुआ रोड के यात्री दिल्ली जाने के लिए मुगलसराय से ट्रेन पकड़ेंगे.
ये एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी : महाबोधि एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-मुंबई मेल व हावड़ा-देहरादून.
सासाराम से सुबह 10:27 बजे मुगलसराय के लिए खुलेगी पैसेंजर ट्रेन : 24 से 30 अक्तूबर तक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सासाराम से मुगलसराय तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाने का रेल महकमा ने निर्णय लिया है. यह ट्रेन मुगलसराय से सुबह आठ बजे खुलेगी, जो सासाराम 10:10 में पहुंचेगी. यही ट्रेन सासाराम से 10:27 में खुलेगी, जो मुलगसराय दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी. वहीं, एक अन्य ट्रेन मुगल सराय से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी, जो सासाराम शाम 5.22 बजे पहुंचेगी. सासाराम से शाम 5.46 बजे यह ट्रेन खुलेगी, जो रात आठ बजे मुगलसराय पहुंचेगी.
डेहरी-औरंगाबाद व डेहरी-सासाराम तक चलेंगी बसें : स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डेहरी-औरंगाबाद व डेहरी-सासाराम तक बसें चलाने का भी निर्णय वरीय अधिकारियों द्वारा लिया गया है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement