गया : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलखंड स्थित डेहरी स्टेशन पर ट्रैक पर इंटरलाॅकिंग के काम चलते 24 से 30 अक्टूबर सिर्फ चार एक्सप्रेस ट्रेनें ही निर्धारित समय पर चलेंगी. हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए सासाराम से मुगलसराय तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा दर्जभर ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर चलाया जायेगा, जबकि 21 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
इस रूट पर जो एक्सप्रेस ट्रेनें चलती रहेंगी उनमें महाबोधि एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-मुंबई मेल व हावड़ा-देहरादून शामिल हैं. इन ट्रेनों के समय व रूट में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. इस रूट की महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन बरकाकाना-डेहरी पैसेंजर के परिचालन को रद्द कर दिया गया है.
डेहरी-औरंगाबाद व डेहरी-सासाराम तक चलेंगी बसें : स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डेहरी-औरंगाबाद व डेहरी-सासाराम तक बसें चलाने का भी निर्णय वरीय अधिकारियों द्वारा लिया गया है.