नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के लोगों में प्रशासन जगायेगा विश्वास : जिलाधिकारी
शिविर में अॉन द स्पॉट मिलेगा विकलांगता प्रमाणपत्र : िजलािधकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि जो लोग इससे प्रभावित हैं या किसी कारण से प्रभावित हो गये हैं, उनकी धारणा को बदलना होगा. चिह्नित तीनों […]
शिविर में अॉन द स्पॉट मिलेगा विकलांगता प्रमाणपत्र : िजलािधकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
उन्होंने कहा कि जो लोग इससे प्रभावित हैं या किसी कारण से प्रभावित हो गये हैं, उनकी धारणा को बदलना होगा. चिह्नित तीनों पंचायतों के
लोगों के लिए सभी विभागों द्वारा काउंटर लगाये जा रहे हैं, जहां एक नवंबर को सुबह 10 बजे से योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारी अथवा उनके कर्मियों द्वारा दी जायेगी.
साथ ही यह भी बताया जायेगा कि इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना है. एकदिवसीय शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा काउंटर लगाया जायेगा, जहां दवा भी निःशुल्क बंटेगी. विकलांगता जांच शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. शिविर में ऑन द स्पॉट विकलांगता प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा व जरूरतमंदों को तीन पहिया साइकिल भी दिये जायेंगे.
बेराेजगार युवाओं काे राेजगार दिलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग करायेगा काउंसेलिंग
श्रम संसाधन विभाग द्वारा बेरोजगार युवकों की काउंसेलिंग की जायेगी. उन्हें बताया जायेगा कि रोजगार कहां व कैसे मिलेगा. डीएम ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि विभाग के माध्यम से किसी कंपनी को रोजगार मेला के आयोजन के लिए शिविर में बुलाया जाये व शिविर में बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाये.
उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन प्राप्त करने व पूर्व से चल रहे मामलों का निबटारा ऑन द स्पॉट करने को कहा. शिविर में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन लिये जायेंगे. आरटीपीएस काउंटर भी लगाया जायेगा. कृषि, विद्युत, बागवानी, उद्योग विभागों द्वारा लोगों को खेती, बागवानी, बाल विकास की सुविधा के संबंध में जानकारी दी जायेगी. बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन व ओडीएफ के लिए जागरूकता भी की जायेगी.
सीआरपीएफ ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए युवाओं से लिया जायेगा आवेदन
जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों के काउंटर पर शिकायत रजिस्टर का संधारण किया जायेगा व उस दिन प्राप्त शिकायतों का निबटारा नियमित रूप से किया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी को खेल सामग्री की किट विद्यालयों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वैसे युवा, जो सीआरपीएफ प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं उनसे भी आवेदन लिया जायेगा.
ग्राम स्वराज अभियान के तहत केंद्र सरकार की सात योजनाएं उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष योजना के भी काउंटर लगाये जायेंगे. इमामगंज के बीडीआे को सभी तीनों पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया.
साथ ही बीडीआे ने अपनी कार्ययोजना से डीएम को अवगत कराया. शेरघाटी के एसडीआे उपेंद्र पंडित ने भी शिविर की तैयारी के संबंध में जानकारी दी. बैठक में सिटी एसपी अनिल कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ के एएसपी सुजीत कुमार, सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन, शेरघाटी के एसडीआे सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.