गया : कायम रहा डीएवी कैंट एरिया के खिलाड़ियों का दबदबा
गया, भागलपुर व बक्सर प्रक्षेत्र के स्कूलों के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल यूनिट दूसरे स्थान पर गया : गया, भागलपुर व बक्सर प्रक्षेत्र के डीएवी स्कूलों की तीन दिवसीय कलस्टर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता व कौशल का प्रदर्शन किया. इसमें डीएवी के 34 […]
गया, भागलपुर व बक्सर प्रक्षेत्र के स्कूलों के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल यूनिट दूसरे स्थान पर
गया : गया, भागलपुर व बक्सर प्रक्षेत्र के डीएवी स्कूलों की तीन दिवसीय कलस्टर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने अपनी योग्यता व कौशल का प्रदर्शन किया. इसमें डीएवी के 34 विद्यालयों के 1943 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया ने 67 अंक प्राप्त कर पूरे प्रतियोगिता में अपनी बढ़त को बरकरार रखा. डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल यूनिट ने 23 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा. बालक वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया ने 30 अंक प्राप्त किये.
वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल यूनिट ने नौ अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया ने 37 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में अागे रहा.
वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद ने 15 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. डीएवी पब्लिक स्कूल (सीआरआरसी) के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल (सीआरआरसी) के छात्र एच कैसर ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के छात्र सागर राज ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल (सीआरआरसी) के छात्र सुधांशु कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में हाइ जंप में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के छात्र रीतेश कुमार ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल नवीनगर के छात्र राकेश कुमार ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के छात्र प्रेम प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
बालक वर्ग में शॉट पुट में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के छात्र अंकुश कुमार ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया के छात्र सिद्धार्थ मौर्य ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के छात्र अंशु भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य ने कहा कि बालिका वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल विक्रमगंज की छात्रा श्रुति सौम्या ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल (सीआरआरसी) की छात्रा आकांक्षा गर्ग ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल (सीआरआरसी) की छात्रा अंचल कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में शॉट पुट में डीएवी पब्लिक स्कूल (सीआरआरसी) की छात्रा इशिका शौर्या ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया की छात्रा अंशुला आनंद ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर की छात्रा अर्पणा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
बालिका वर्ग में हाइ जंप में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया की छात्रा अमृता कुमारी ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल अशोक नगर की छात्रा अलिशा राज ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपुरा आरा की छात्रा अंजलि कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में डीएवी जहानाबाद की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया की छात्रा अमृता कुमारी ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया की छात्रा भूमि कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
आज होगा समापन
प्राचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय कलस्टर स्पोर्ट्स मीट का समापन रविवार को होगा. इसमें आइआइएम की डायरेक्टर डॉ विनिता सहाय व गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार सिंह शिरकत करेंगे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ायेंगे.