14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगनेवाले अपराधी गिरफ्तार

गया : भोले भाले व लापरवाह लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनके एटीएम को स्वाइप कर उसका क्लोन तैयार कर संबंधित अकाउंट से रुपये की निकासी करने वाले गिरोह के तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव से पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास […]

गया : भोले भाले व लापरवाह लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनके एटीएम को स्वाइप कर उसका क्लोन तैयार कर संबंधित अकाउंट से रुपये की निकासी करने वाले गिरोह के तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव से पकड़ा है.
पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप, क्लोन तैयार करने वाली मशीन, एटीएम कार्ड प्रिंट करने वाली मशीन, 14 एटीएम कार्ड, छह सादे एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल फोन व एक वैगन-आर कार जब्त की है. सोमवार को एसएसपी कार्यालय में साइबर अपराधियों को पेश करते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकसूदपुर गांव में साइबर अपराधी मौजूद हैं.
इसके बाद वाहन चेकिंग व छापेमारी के दौरान एटीएम का क्लोन तैयार करने वाले सामानों के साथ मकसूदपुर गांव के ही उपेंद्र मालाकार के बेटे सूरज कुमार व दीपक कुमार व रवींद्र प्रसाद के बेटे भोलू उर्फ राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि तीनों मिल कर काम करते थे.
इनमें से एक युवक मौका देख कर एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे ग्राहकों का एटीएम कार्ड स्वाइप कर लेता था व उसका पिन कोड देख लेता था. इसके बाद दूसरा उक्त एटीएम कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड तैयार करता था व तीसरा युवक नकली एटीएम कार्ड से नकद रुपये की निकासी व स्वाइप कर ऑनलाइन खरीदारी करता था. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्त में आये अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि क्लोन व नकली एटीएम कार्ड तैयार कर उन्होंने बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश में अब तक दर्जनों कांडों को अंजाम दिया है.
उल्लेखनीय है कि छह अक्तूबर काे एटीएम से किसी ग्राहक का एटीएम स्वाइप करते दो साइबर अपराधी पकड़े गये थे. इसके बाद पुलिस ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था. छापेमारी में खिजरसराय थानाध्यक्ष निशांत कुमार व तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल हुए. पकड़े गये अपराधियों से उनके गिारोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें