खराब पटरियों को बदलने का काम शुरू, गया-पटना व गया-धनबाद रेलखंडों पर बदली जा रहीं पटरियां
गया : रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा गया-पटना व गया-धनबाद रेलखंड पर जहां-तहां खराब व जर्जर पटरियों को बदल कर नयी पटरी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फंड में पैसा आ गया है. इन रुपयों से खराब डिसप्ले बोर्ड, टाइमिंग बोर्ड, पंखे, लाइट सहित अन्य […]
गया : रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा गया-पटना व गया-धनबाद रेलखंड पर जहां-तहां खराब व जर्जर पटरियों को बदल कर नयी पटरी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फंड में पैसा आ गया है. इन रुपयों से खराब डिसप्ले बोर्ड, टाइमिंग बोर्ड, पंखे, लाइट सहित अन्य खराब पड़े सामानों को मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि हर दिन दो घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पुरानी रेल पटरियों को बदला जा रहा है. सोमवार की सुबह गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर दो घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पुराना पटरी को बदल कर नयी पटरी लगायी गयी. वहीं वागेश्वरी गुमटी के पास शाम चार बजे से पुरानी व जर्जर पटरियों को बदला गया. जर्जर पटरी होने के कारण आये दिन पटरी में दरार या फिर टूट जाने की शिकायतें मिल रही हैं. इस कारण परिचालन में बाध उत्पन्न होती है.
इंजीनियर की टीम कर रही है निरीक्षण जहां-तहां जर्जर व खराब पटरियों का निरीक्षण इंजीनियरिंग विभाग की टीम कर रही है. निरीक्षण के दौरान जहां-तहां खराब व जर्जर पटरी पायी जा रही है, उसी एक सूची तैयार कर सीनियर अधिकारियों को दी जा रही है. सूची के अाधार पर ही पटरियों को बदला जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर लोगों को बैठने के लिए बनायी गयी कुर्सियों की भी मरम्मत की जा रही है.