रोहतास की नाबालिग को बंधक बना कई दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर 30 हजार में बेच दिया

गया : गया जिला के परैया में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर एक महिला ने परैया से लाकर 30 हजार में बेचने व कुछ लोगों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस संबंध में परैया बाजार से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 12:11 PM

गया : गया जिला के परैया में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर एक महिला ने परैया से लाकर 30 हजार में बेचने व कुछ लोगों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस संबंध में परैया बाजार से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि लड़की रोहतास के संझौली की रहनेवाली है. उसके पिता ने झारखंड के कोडरमा में दूसरी शादी कर ली है. लड़की की नयी मां व पिता दोनों ने ही उसका तिरस्कार कर दिया. इसके बाद लड़की को किसी तरह बहला कर परैया के महादेवपुर की रहनेवाली नोनमतिया देवी परैया ले आयी. यहां लाकर महिला ने गुरारू के तरमा गांव में एक व्यक्ति के हाथ 30 हजार रुपये में लड़की को बेच दिया.

इससे पहले उक्त महिला ने कई दिनों तक लड़की को परैया में रखा. लड़की को महिला ने बताया कि उसकी शादी करायी जा रही है. तरमा में प्रताड़ना का शिकार होने के बाद लड़की महिला के पास वापस परैया आ गयी. परैया में रहने के दौरान महिला के प्रेमी महेंद्र राम ने कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान लड़की के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. एक पंचायत समिति सदस्य द्वारा भी लड़की के साथ गलत करने की बात सामने आयी है. लड़की के बयान के आधार पर स्थानीय बाजार से महादेवपुर निवासी नोनमतिया देवी, सलेमपुर निवासी महेंद्र दास व पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही परैया पुलिस ने महिला, महेंद्र दास व सुनील सिंह काे गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे हुआ मामले को खुलासा
परैया थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एक अधेड़ महिला के साथ नाबालिग लड़की ने थाने में आकर कहा कि उसका मोबाइल छीन लिया गया है. पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि वह रोहतास जिले के संझौली की रहने वाली है. मां व पिता के प्रताड़ित किये जाने के कारण वह घर से भाग गयी और नोनमतिया देवी उर्फ नगड़ी उसे फुसला कर गया ले गयी. स्टेशन से परैया तक उसे महेंद्र दास बाइक पर बैठा कर लाया. वहां, युवती को तीन दिन तक रखा गया. इस दौरान महेंद्र ने उसका यौन शोषण किया.

Next Article

Exit mobile version