गया : महीनों से खराब हैं अधिकतर चापाकल, बोर्ड की बैठक व अन्य मौकों पर आवाज उठा चुकी हैं वार्ड पार्षद

गया : निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के विभिन्न मुहल्लों में दर्जनभर चापाकल महीनों से खराब पड़े हैं. अधिकारी व जनप्रतिनिधि को जानकारी होने के बाद भी चापाकल बनाने का काम शुरू नहीं किया जा सका है. बताया जाता है कि चापाकल बनाने के लिए नगर निगम की ओर से ठेकेदार को जिम्मेदारी दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 6:27 AM
गया : निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के विभिन्न मुहल्लों में दर्जनभर चापाकल महीनों से खराब पड़े हैं. अधिकारी व जनप्रतिनिधि को जानकारी होने के बाद भी चापाकल बनाने का काम शुरू नहीं किया जा सका है. बताया जाता है कि चापाकल बनाने के लिए नगर निगम की ओर से ठेकेदार को जिम्मेदारी दे दी गयी है.
इसके लिए स्थानीय वार्ड पार्षद नगर निगम स्थित जल व्यवस्था देखने वाले कार्यालय में सूचना देते हैं. उसके बाद ठेकेदार को अधिकारी सूची देते हैं और चापाकल मरम्मत का काम किया जाता है. मनराज बिगहा, अंटा गली भुईटोली, देवी स्थान, खरखुरा बढ़ई टोला, बुद्धलाल भगत गली व बिस्कुट फैक्टरी आदि मुहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार वार्ड पार्षद से शिकायत करने के बाद भी चापाकल नहीं बनाया गया है.
इधर, वार्ड पार्षद लाछो देवी ने बताया कि कई बार चापाकल खराब होने की शिकायत जल व्यवस्था देखने वाले अधिकारी से की गयी है. लेकिन, अधिकारी एक नंबर देकर बोलते हैं कि ठेकेदार से बात कर लें. ठेकेदार से बात करने पर कहा जाता है कि कल बना दिया जायेगा. उसके बाद उसके एक भी मिस्त्री चापाकल बनाने नहीं पहुंचते हैं.
गौरतलब है कि हर वक्त बोर्ड की बैठक में कई पार्षद चापाकल नहीं बनाये जाने की शिकायत करते हैं. कार्रवाई करने की बात होती है, लेकिन बाद में मामला आया-गया हो जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जल व्यवस्था देख रहे प्रभारी कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चापाकल खराब होने की लिखित शिकायत उन तक नहीं पहुंची है. दो दिनों के अंदर चापाकल बनाने का आदेश ठेकेदार को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेयजल की किल्लत दूर करने का हर संभव प्रयास नगर निगम से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version