गया : बच्ची के पेट से निकला चार किलो का ट्यूमर
गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मंगलवार को मैगरा के नारायणपुर निवासी छेदी प्रसाद की 13 साल की बेटी शिवानी के पेट से चार किलो का ट्यूमर ऑपरेशन करके निकाला गया. डाॅ एसके रंजन, डाॅ संजय कुमार, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ अरशद इमाम और डाॅ आलोक कुमार की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक […]
गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मंगलवार को मैगरा के नारायणपुर निवासी छेदी प्रसाद की 13 साल की बेटी शिवानी के पेट से चार किलो का ट्यूमर ऑपरेशन करके निकाला गया. डाॅ एसके रंजन, डाॅ संजय कुमार, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ अरशद इमाम और डाॅ आलोक कुमार की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक आॅपरेशन करके इस ट्यूमर को निकाला.
डॉक्टरों ने कहा कि लड़की अभी स्वस्थ है अौर कुछ दिनों में ही वह पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी. लड़की को सर्जरी विभाग में डाॅ एसके रंजन के यूनिट में भर्ती कर रखा गया है. शिवानी के पिता छेदी पासवान ने कहा कि दो साल से वह लोग बेटी के इलाज के लिए भटक रहे थे. पेट में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं रहती थी. केवल उसे लगातार बुखार रहता था.
पटना आइजीआइएमएस में भी आठ महीने तक इलाज के लिए दिखाया. इसके बाद किसी के सुझाव पर रांची में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के पास इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद परिवार परेशान हो कर मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज कराने के लिए बेटी को लेकर पहुंचा. यहां पूरी जांच के बाद डॉक्टरों ने उसके पेट में ट्यूमर होने की बात कही. तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को सफल आॅपरेशन करके मेरी बेटी को स्वस्थ कर दिया.