ATM के कैश वैन से 100 कार्टन शराब बरामद, झारखंड के बोकारो से मुजफ्फरपुर लायी जा रही थी शराब
गया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी पर लगाम पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है. शराब तस्कर नित नये तरकीब निकाल कर शराब की तस्करी में जुटे हैं. अब नया मामला एटीएम में रुपये डालनेवाली कैश वैन से शराब की तस्करी किये जाने का मामला सामने आया है. गया जिले […]
गया : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी पर लगाम पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है. शराब तस्कर नित नये तरकीब निकाल कर शराब की तस्करी में जुटे हैं. अब नया मामला एटीएम में रुपये डालनेवाली कैश वैन से शराब की तस्करी किये जाने का मामला सामने आया है.
Bihar: Excise Dept seized an ATM cash van,carrying 100 cartons of liquor in Gaya's Dobhi today; 2 people arrested.Asst Commissioner of the Dept says "They were taking it from Bokaro to Muzaffarpur. It's being investigated. We're yet to ascertain which bank the cash van belong to" pic.twitter.com/swuBoxE8Zb
— ANI (@ANI) October 31, 2018
गया जिले के डोभी में एटीएम के कैश वैन से पुलिस ने बुधवार को 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. गया के डोभी में उत्पाद विभाग ने झारखंड के बोकारो से बिहार के मुजफ्फरपुर लायी जा रही थी. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. बताया जाता है कि डोभी के पास एनएच-2 पर आ रही कैश वैन को जब रुकने के लिए इशारा किया गया, तो ड्राइवर गाड़ी को और तेजी से भगाने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर वैन को रूकवाया और तलाशी ली. वैन की तलाशी के दौरान 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है. साथ ही मौके से कैश वैन के ड्राइवर सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस बैंक का यह नकदी वैन है.