आठ माह बाद मृतक युवती की बहन ने कपड़े और अाभूषण से की पहचान
पश्चिमी वर्द्धमान की 14 वर्षीय युवती की गोली मार हुई थी हत्या शव को आरओबी के पास सड़क किनारे बंद बोरे में फेंक गये थे अपराधी पुलिस ने मृतक के शव को अज्ञात मान कर दिया था अंतिम संस्कार फेसबुक के जरिये मुफस्सिल थाना पहुंची मृतका की बहन मानपुर : पिछले आठ माह से मुफस्सिल […]
- पश्चिमी वर्द्धमान की 14 वर्षीय युवती की गोली मार हुई थी हत्या
- शव को आरओबी के पास सड़क किनारे बंद बोरे में फेंक गये थे अपराधी
- पुलिस ने मृतक के शव को अज्ञात मान कर दिया था अंतिम संस्कार
- फेसबुक के जरिये मुफस्सिल थाना पहुंची मृतका की बहन
मानपुर : पिछले आठ माह से मुफस्सिल पुलिस के लिए सरदर्द बना अज्ञात युवती की हत्या का मामला ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया है. आठ माह पूर्व मारी गयी अज्ञात युवती अब अज्ञात नहीं रही. अपनी बहन की खोज में निकली पश्चिमी वर्द्धमान के बरनपुर थाना स्थित नयी बाजार की रहनेवाली जेवा नाज उर्फ नीरू ने इस बात का खुलासा किया है.
नीरु ने मृतका की शिनाख्त थाने में सुरक्षित रखे गये कपड़े, गहने, लॉकेट, हेयर बैंड व जूती के आधार पर की है. मृतका की बहन का दावा है कि थाने में सुरक्षित रखे गये कपड़े व ऑरनामेंट्स उसकी बहन नूर सवा उर्फ मुस्कान की ही हैं. इधर, डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि आठ माह पूर्व बंद बोरे से बरामद युवती की पहचान का दावा किया गया है. मृतका की बहन से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी और आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी. इधर, मृतका की बहन नीरू ने पुलिस को बताया है कि उसकी बहन 26 फरवरी को मुस्कान लापता हो गयी थी.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक नूर सवा उर्फ मुस्कान पश्चिमी वर्द्धमान के बरनपुर थाना क्षेत्र के नयी बाजार रोड नंबर सात में अपनी पांच बहनों व दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी. उसकी शिक्षा जारी थी. वह वर्ग आठ छात्रा थी. उसके पिता शत्तार का पांच वर्ष पूर्व इंतकाल हो गया था. उसकी मां किसी तरह अपनी पांच बच्चियों व दो बच्चों का भरण पोषण कर रही थी.
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों की पड़ी थी नजर
सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने मुस्कान की गर्दन में गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद अपराधियों ने मुस्कान के शव को बोरे में बंद कर किसी वाहन से मेहता पेट्रोल पंप के सामने रेलवे ऑवरब्रिज के समीप सुनसान जगह देख शव को रोड के किनारे फेंक दिया था. आठ मार्च की सुबह उस रोड पर मॉर्निंग वाॉक के लिए निकले लोगों की बोरे पर नजर पड़ी थी.
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर बंद बोरे से शव को बाहर निकलवाया था. शव के साथ हेयर बैंड, गले का लॉकेट, ब्रेसलेट, जूती, अंगूठी, इयरफोन मिले थे. मृतका के बदन पर काले रंगी की टी शर्ट व लाल रंग की जिंस थी. युवती की गर्दन में गोली गली थी और गोली जबड़े से होते हुए बाहर को निकल गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव की पहचान नहीं होने के बाद लावारिस बताते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.
मृतका के परिजन बरनपुर थाने में लगाते रहे चक्कर
युवती के गायब होने के बाद उसके परिजन अपने नजदीक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाती रही. पर, कोई लाभ नहीं हुआ.थक हार कर नीरू के परिवार वालों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद वाद संख्या 205/2018(एसीआइएम पश्चिम बंगाल) में दर्ज कराया गया. इस मामले में छह लोगों को आरोपित बनाये गये.
इस मामले में पड़ोस की रहनेवाली रिंकी अंसारी,उसकी मां शकिला अंसारी, आसनसोल रायपुर की रहनेवाली पिंकी व उसका पति माेहम्मद तारिक, बिहार के गया रेलवे जंक्शन के पास रहनेवाला ऑटो चालक विक्की व बाढ़ जिला के बाल लंगरपुर का रहने वाला बलराम पासवान को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने रिंकी व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन साक्ष्य व प्रमाण के अभाव में बंगाल पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था. ऐसे में अब यह सवाल उठाता है कि बिहार पुलिस युवती के हत्यारों को खोजने में सफल रहेगी ?
नीरू बहन की तलाश में कई दफा लगा चुकी थी थाने के चक्कर
मृतका की बहन नीरु ने अपनी बहन के गायब होने की पूरी जानकारी फेसबुक पर शेयर की थी. इस बीच मुफस्सिल उत्तरी लखीबाग के रहनेवाले अजय कुमार ने फेसबुक के जरिये नीरू से संपर्क किया और उसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक अज्ञात युवती का शव बरामद होने की जानकारी दी. साथ ही अजय ने उसे मृतका के सुरक्षित रखे गये सामान को देख कर शिनाख्त करने की बात कही. इस पर नीरु पहले गया के कोतवाली थाना पहुंची व घटना के बाबत वहां की पुलिस को बताया.
इस पर कोतवाली पुलिस ने भी उसे बताया कि कुछ माह पूर्व बोरे में बंद किसी अज्ञात युवती का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इसके बाद नीरु मुफस्सिल थाना पहुंची. सूत्रों का कहना है कि इससे पूर्व भी वह अपनी बहन की तलाश में कई दफा गया आ चुकी थी पर कहीं से उसे कोई ठोस सूचना नहीं मिल सकी थी.
युवती का मोबाइल फोन खोल सकता है कई राज
पुलिस मृतका मुस्कान के मोबाइल फोन के सहारे जांच में जुटे तो वह अपराधियों तक आसानी से पहुंच सकती है. पुलिस अबतक उसका मोबाइल फोन बरामद नहीं कर सकी है. उसके मोबाइल फोन का कॉल डिटेल खंगालने के बाद अपराधियों तक पुलिस आसानी से पहुंच सकती है.