बिहार : बोधगया में मिला ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक का शव, पुलिस जांच में जुटी

गया : बिहार के बोधगया में शनिवार की सुबह एक विदेशी शख्स का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. घटना बोधगया के राजपुर के एक बगीचे की है. शख्स ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का फांसी पर लटका शव मिलने के बाद पुलिस भी सकते में हैं. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2018 11:59 AM

गया : बिहार के बोधगया में शनिवार की सुबह एक विदेशी शख्स का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. घटना बोधगया के राजपुर के एक बगीचे की है. शख्स ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का फांसी पर लटका शव मिलने के बाद पुलिस भी सकते में हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. शख्स ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है, इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब कुछ लोग बगीचे में घूमने के लिए गये तो वहां पेड़ से लटका हुआ शव देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. इस दौरान पुलिस को मृतक का सारा समान भी शव के पास से ही बरामद कर लिया है. सामान के साथ ही एक लेटर भी मिला है जिसके सभी सामान उसकी बहन को देने की बात कही गयी है. घटना की पूरी तहकीकात और तफ्तीश के लिए पटना से फॉरेंसिक जांच की टीम बोधगया के लिए रवाना हो चुकी है.

सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक विदेशी ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. मृतक का नाम जॉन जेम्स एलेन बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 33 वर्ष बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि पटना की एफएसएल टीम को सूचना दे दी गयी है. जब तक टीम आ नहीं जाती तब-तक घटना स्थल पर यथास्थिति बनाकर रखी गयी है. एफएसएल टीम के द्वारा नमूना एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version