17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश

वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव निवासी अनुज सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मोहित की हत्या फतेहपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव के पास रविवार को गोली मार कर कर दी गयी थी. इसके विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर दो बजे वजीरगंज दखिनगांव बस स्टैंड चौराहे पर मोहित की लाश को रख […]

वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव निवासी अनुज सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मोहित की हत्या फतेहपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव के पास रविवार को गोली मार कर कर दी गयी थी. इसके विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर दो बजे वजीरगंज दखिनगांव बस स्टैंड चौराहे पर मोहित की लाश को रख कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोगों ने आस-पास की दुकानों को भी बंद करा दिया. धनतेरस पर बाजार बंद होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दोपहर से बाधित यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटे रहे, लोग उनकी एक न सुनी. लेकिन, प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर शाम छह बजे वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह विशेष दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन, लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन चोर है के नारे लगा कर पुलिस को चुनौती दे डाली. मृतक के परिजन अनुज सिंह ने बताया कि उसके पुत्र को सोमवार की दोपहर में फतेहपुर थाने के पकरी गांव के दो लड़के बुलाकर ले गये थे.
उन्होंने प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. वजीरगंज डीएसपी के अनुरोध व आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर करीब सात बजे लोग शांत हुए, जिसके बाद यातायात को सामान्य किया गया. वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मोहित के परिजनों व उग्र ग्रामीणों कॊ हत्यारे की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद करीब सात बजे शाम में यातायात कॊ सामान्य कर दिया गया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें