दिमाग को ऊर्जावान व सक्रिय बनाती है रंगोली : विनीत

गया : शहर की चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित मदर प्राइड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को दीपों के पर्व दीपावली को रंगोली व दीप जला कर मनाया. साथ ही छात्र-छात्राओं ने अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की शपथ लेते हुए विभिन्न रंगों से समानता, एकता व परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प लिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 7:18 AM
गया : शहर की चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित मदर प्राइड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को दीपों के पर्व दीपावली को रंगोली व दीप जला कर मनाया. साथ ही छात्र-छात्राओं ने अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की शपथ लेते हुए विभिन्न रंगों से समानता, एकता व परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प लिया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विनीत कुमार ने कहा कि रंगोली मस्तिष्क को ऊर्जावान व सक्रिय बनाती है. इससे बौद्धिक विकास का संचार होता है.
प्राचार्य ने रंगों के मेल के महत्व को बताते हुए कहा कि यह अनेकता में एकता को दर्शाता है. बच्चों में तनाव को भी दूर भगाता है. उपप्राचार्य एसएन लाल ने सकारात्मक प्रवृत्ति व पौराणिक परंपरा से जुड़े रहने की बात बच्चों को बतायी. इस कार्यक्रम में शिक्षिका विजया मिश्रा, निधि कुमारी, पम्पी आनंद, रवि रंजन कुमार सिंह, नवनीत कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की विद्या प्रथम, निधि द्वितीय व निशु तृतीय स्थान पर रही. सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version