नहीं चले ऑटो, पैदल ही सवारी
गया: शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को ऑटो चालक हड़ताल पर रहे. ऑटो नहीं चलने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गया जंकशन, गांधी मैदान, डेल्हा व सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड पर उतरने वाले यात्रियों को ऑटो नहीं मिलने पर पैदल ही अपने-अपने घर जाना पड़ा. हालांकि, छुट्टी होने […]
गया: शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को ऑटो चालक हड़ताल पर रहे. ऑटो नहीं चलने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गया जंकशन, गांधी मैदान, डेल्हा व सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड पर उतरने वाले यात्रियों को ऑटो नहीं मिलने पर पैदल ही अपने-अपने घर जाना पड़ा.
हालांकि, छुट्टी होने के कारण हड़ताल का बहुत अधिक असर नहीं देख गया. कबीर जयंती की छुट्टी व भीषण गरमी के कारण लोग कम ही संख्या में घरों से बाहर निकले. साथ ही, जिन लोगों को पहले से ऑटो चालकों की हड़ताल की जानकारी थी, उन्होंने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी थी.
गौरतलब है कि शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ ने शेरघाटी के पिपरघट्टी में ऑटो चालक शैलेश कुमार को गोली मारने व गया जंकशन से बेलागंज के रौना सवारी ले जा रहे ऑटो चालक की हत्या के विरोध में हड़ताल की घोषणा की थी.