पंडालों ने बढ़ायी रौनक, पूजी गयीं मां
गया : शहर के िवभिन्न मुहल्लों व चौक चौराहों पर काली पूजा व लक्ष्मी पूजा के मौके पर प्रतिमा बैठा कर लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. न्यू एरिया में काली पूजा के मौके पर प्रतिमा बैठा कर भव्य सजावट की गयी है. काली मां की पूजा करने मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में […]
गया : शहर के िवभिन्न मुहल्लों व चौक चौराहों पर काली पूजा व लक्ष्मी पूजा के मौके पर प्रतिमा बैठा कर लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. न्यू एरिया में काली पूजा के मौके पर प्रतिमा बैठा कर भव्य सजावट की गयी है.
काली मां की पूजा करने मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे. हर किसी ने सजावट को देख कर सराहा है. आयोजन समिति के सुनील बंबईया ने बताया कि काली पूजा का आयोजन कई वर्षों से किया जाता है. अासपास के लोग भरपूर सहयोग करते हैं.
आठ नवंबर को जागरण होगा और महाप्रसाद का वितरण जायेगा. उधर, रामसागर तालाब स्थित बंगाली आश्रम के पास भी काली पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है.