13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये नियमों को धता बताने वाले नौ ऑटो

गया: जिला परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को चलाये गये अभियान में अवैध पार्किग व नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में नौऑटो पकड़े गये. डीटीओ सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रेलवे सिनेमा हॉल के पास अवैध रूप से लगाये गये तीन व जिला स्कूल पश्चिमी गेट पर अवैध रूप से लगे छह […]

गया: जिला परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को चलाये गये अभियान में अवैध पार्किग व नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में नौऑटो पकड़े गये. डीटीओ सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रेलवे सिनेमा हॉल के पास अवैध रूप से लगाये गये तीन व जिला स्कूल पश्चिमी गेट पर अवैध रूप से लगे छह ऑटो पकड़े गये. इनमें एक ऑटो मालिक द्वारा फाइन चार्ज जाम करने पर छोड़ दिया गया.

अन्य को संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के उल्लंघन के मामले में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला कर ऑटो पकड़े गये हैं. इनमें डेल्हा थाना क्षेत्र में 10 व रामपुर में 20 ऑटो शामिल हैं.

इस अभियान में डीटीओ सुरेंद्र कुमार झा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव व एमवीआइ गौतम कुमार आदि शामिल थे. डीटीओ सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि जिला स्कूल के पूर्वी गेट पर ऑटो लगाने के लिए टेंडर होता है, लेकिन ऑटो चालक द्वारा पश्चिमी गेट पर ऑटो लगाते हैं. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में ऑटो चालक संघ के लोगों से बातचीत कर यहां से स्टैंड को हर हाल में हटा दिया जायेगा. उन्होंने सभी ऑटो चालकों को अवैध पार्किग व नियमों का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें