अतिक्रमणमुक्त कराये जायेंगे तालाब
गया: शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए मंत्री के ताजा निर्देश के बाद नगर निगम सबसे पहले इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने जा रहा है. आगामी बुधवार यानी पांच जून से शहर में शुरू होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दायरे में तालाबों को भी रखा जायेगा. इनके इर्द-गिर्द अवैध तरीके से जमे लोगों से […]
गया: शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए मंत्री के ताजा निर्देश के बाद नगर निगम सबसे पहले इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने जा रहा है. आगामी बुधवार यानी पांच जून से शहर में शुरू होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दायरे में तालाबों को भी रखा जायेगा. इनके इर्द-गिर्द अवैध तरीके से जमे लोगों से तालाबों की जगह खाली करायी जायेगी.
निगम के कार्यपालक अभियंता रमा रमण सिंह ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग लिया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि तालाबों के पास जानवर बांधने वाले और कूड़ा फेंकने वालों से अब जुर्माना भी वसूला जायेगा. निगम अधिकारियों के मुताबिक, सौंदर्यीकरण के किसी भी प्रयास से पहले तालाबों को हर तरह के अतिक्रमण से मुक्त कराना जरूरी है.
सोमवार को भी पहुंचे मंत्री
नगर विकास मंत्री ने सोमवार को भी शहर के तालाबों का जायजा लिया. इस दौरान वह ब्रrासरोवर, वैतरणी और राम सागर तालाब की हालत देखने पहुंचे. रामसागर तालाब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भी तालाबों के पास जानवर बांधने वालों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. मंत्री का कहना था कि निगम के अधिकारी टूट पड़े. पूरी तत्परता के साथ रामसागर तालाब के पास से सभी पशु हटा दिये गये. वे पशु भी, जो मानो वर्षो से तालाब का स्थायी साथी थे.
लगेंगे फाउंटेन, चलेंगी नौकाएं भी
कार्यपालक अभियंता के मुताबिक, तालाबों को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए इनके किनारे पौधे लगाने की योजना है. घूमने आनेवालों के बैठने के लिए बेंच लगाने की भी योजना है. तालाबों में वाटर फाउंटेन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है. इतना ही नहीं, श्री सिंह ने कहा कि शहर के रामसागर व दिग्घी तालाब में नौका विहार का भी इंतजाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री के निर्देश के तहत जल्द ही इन योजनाओं को ठोस रूप दिये जाने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि सभी तालाबों में लाल पत्थरों से फुटपाथ बनाने के साथ ही पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की जायेगी. हालांकि श्री सिंह या दूसरे अधिकारी यह बताने में सक्षम नहीं हैं कि इन योजनाओं के लिए डेडलाइन क्या होगा.
दो तालाबों में चल रहा काम
निगम क्षेत्र के प्रमुख 13 तालाबों में से फिलहाल कुछ तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. ब्रह्ना सरोवर और वैतरणी में काम जारी है. इसके बाद राम सागर, बिसार तालाब और दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए काम शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि मंत्री प्रेम कुमार ने आगामी पितृपक्ष के मद्देनजर ब्रह्ना सरोवर और वैतरणी के महत्व को देखते हुए इन तालाबों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करने को कहा था. फिलहाल दोनों ही तालाबों में चारों ओर से पाथ वे बनाने का काम चल रहा है.
मंत्री ने पितृपक्ष से पहले इन दोनों तालाबों को पूरी तरह तैयार कर लेने का निर्देश दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता ने भी कहा कि पितृपक्ष से पहले ही इन तालाबों को ठीक कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि धार्मिक दृष्टि से ये दोनों तालाब महत्वपूर्ण माने जाते हैं.