Advertisement
गया : रेल लाइन बिछाने को लेकर शुरू हुआ सर्वे
गया स्टेशन से वाशिंग पिट तक रेल लाइन बिछाने का काम जनवरी से होगा शुरू रेल लाइन बिछ जाने से इंजन रखने में मिलेगी सुविधा गया : गया रेलवे स्टेशन से लेकर वाशिंग पिट तक नयी रेल लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है. सोमवार को मुगलसराय मुख्यालय के इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम […]
गया स्टेशन से वाशिंग पिट तक रेल लाइन बिछाने का काम जनवरी से होगा शुरू
रेल लाइन बिछ जाने से इंजन रखने में मिलेगी सुविधा
गया : गया रेलवे स्टेशन से लेकर वाशिंग पिट तक नयी रेल लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है. सोमवार को मुगलसराय मुख्यालय के इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम गया रेलवे स्टेशन पहुंची. उक्त टीम में गया व मुगलसराय के अधिकारी शामिल थे.
उक्त टीम ने नयी रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे शुरू किया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह सर्वे एक सप्ताह तक चलेगा. सर्वे पूरा करने के लिए इसकी एक कॉपी रेलवे बोर्ड, दूसरी कॉपी जीएम व तीसरी कॉपी डीआरएम के पास भेजी जायेगी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल लाइन बिछाने की तैयारी जनवरी से शुरू की जायेगी.
रेल लाइन बिछ जाने के बाद अतिरिक्त इंजन रखने में परेशानी नहीं होगी. तत्काल इंजन रखने की जगह नहीं होने के कारण ट्रेन आने के बाद इंजन को लाकर ट्रेन में लगाया जाता है. रेल लाइन बिछ जाने के बाद इंजन पहले से लाकर तैयार रखा जायेगा. इससे ट्रेन के परिचालन में विलंब नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement