15 की जगह 10 नवंबर को ही ट्रेन चलाने का मामला, पांच दिन पहले ट्रेन चलानेवाले स्टेशन मास्टर पर चार्जशीट
गया : निर्धारित तिथि से पहले स्पेशल ट्रेन चलाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. ट्रेन चलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गया के स्टेशन मास्टर के खिलाफ मुगलसराय मुख्यालय से चार्जशीट जारी हुई है, जिसका स्पष्ट जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी रेलवे के वरीय अधिकारियों ने […]
गया : निर्धारित तिथि से पहले स्पेशल ट्रेन चलाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. ट्रेन चलाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए गया के स्टेशन मास्टर के खिलाफ मुगलसराय मुख्यालय से चार्जशीट जारी हुई है, जिसका स्पष्ट जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी रेलवे के वरीय अधिकारियों ने दी है. वहीं,घटना की की जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है.
जांच टीम जांच के बाद रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी. वहीं, घटना में दोषी अन्य रेलकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि गया के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार को मुगलसराय मुख्यालय के अधिकारियों ने तीन दिन पहले निलंबित कर दिया था.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा चलाये गये स्पेशल ट्रेन को 15 नवंबर के बजाय 10 नवंबर को ही गया रेलवे स्टेशन आनंद बिहार के लिए चला दिया गया था. इसकी सूचना मुगलसराय के वरीय अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलने के बाद गया के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया था.
बताया जाता है कि छठ स्पेशल ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से 10 नवंबर को छूटी थी. इसके बाद दुर्गावती स्टेशन से ट्रेन को लौटाया गया था. आनंद बिहार-गया स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर गया रेलवे स्टेशन पहुंची थी. इस ट्रेन को 15 नवंबर को खोले जाने की तिथि तय की गयी थी. लेकिन, स्टेशन मास्टर की लापरवाही के कारण 10 नवंबर को ही ट्रेन को गया रेलवे स्टेशन से आनंद बिहार के लिए रवाना कर दिया गया था.