गया : पुलिस बर्बरता के खिलाफ जद हिंदुस्तानी ने दिया धरना

22 नवंबर को चक्का जाम कर दोषी पदाधिकारियों का जलाया जायेगा पुतला गया : गुरुआ थाना क्षेत्र के सुकूलखाप गांव में बीते नौ नवंबर को अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में जनता दल (जद) हिंदुस्तानी की ओर से शनिवार को गांधी मैदान गेट संख्या पांच के पास एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 9:49 AM
22 नवंबर को चक्का जाम कर दोषी पदाधिकारियों का जलाया जायेगा पुतला
गया : गुरुआ थाना क्षेत्र के सुकूलखाप गांव में बीते नौ नवंबर को अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में जनता दल (जद) हिंदुस्तानी की ओर से शनिवार को गांधी मैदान गेट संख्या पांच के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शारिम अली ने बताया कि बीते दिनों दबंगों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए निर्दोष अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में मृतकों के नाम भी शामिल हैं.
दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद शकील अहमद का नाम भी शामिल है जिनकी मृत्यु 20 जनवरी 2015 को ही हो गयी थी. उन्होंने कहा कि निर्दोषों के ऊपर किये गये झूठे मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो पार्टी स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को जिले में चक्का जाम कर दोषी पदाधिकारियों का पुतला दहन किया जायेगा. सभा को इनके अलावा एआईएमआईएम के प्रदेश युवा महासचिव शफी खान, अजहरुद्दीन, मोज़म्मिल हुसैन,रिजवान ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष शब्बीर अहमद ने की. इधर सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. किसी निर्दोष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है तो उसका नाम हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version